Chhattisgarh Election 2023: करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं रमन सिंह, जानिए 3 बार के CM के पास हैं कितनी संपत्ति?
Chhattisgarh Election 2023 News: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 7 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन उनके पास या उनकी पत्नी के पास खुद की कार नहीं है.
Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज पहले चरण का नामांकन की आखिरी तारीख है. 19 तारीख तक पहले चरण के 20 विधानसभा सीटों के लिए 127 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमे राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम भी शामिल है. रमन सिंह ने नामांकन दाखिल के साथ अपनी प्रॉपर्टी का भी विवरण दिया है. रमन सिंह के पास खुद की गाड़ी और घोड़ा नहीं है लेकिन उनके पास लगभग 7 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है.
जानिए तीन बार के सीएम के पास कितनी है संपत्ति
दरअसल पहले चरण के मतदान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया साथ ही उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी भी दिए है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 7.07 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन उनके पास खुद की कार नहीं है. यहां तक कि उनकी पत्नी के पास भी कार ख़ुद नहीं है. उन्होंने नामांकन के साथ संपत्ति के ब्यौरा में बताया है कि पत्नी के पास करीब 235 तोला सोना है, जिसका बाजार मूल्य 1.65 करोड़ रुपए है. डॉ रमन की पत्नी के पास 18 किलो चांदी भी है जिसकी कीमत 13 लाख रुपए है. उनके पास 7.5 कैरेट का एक हीरा है, जिसका बाजार मूल्य 22.50 लाख रुपए है.
जानिए रमन सिंह के पास चल अचल संपत्ति कितनी है
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने नामांकन पत्र के साथ अपने संपत्ति का जो ब्योरा दिया है. उसमें उन्होंने यह बताया है कि उनके पास 2 करोड़ 92 लाख रुपए की चल और 4 करोड़ 15 लाख की अचल संपत्ति है. कुल मिलाकर उनके पास 7 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. आपको बता दे कि डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके है. डॉ रमन सिंह के पास एक रत्न जड़ित 57 तोला सोना है, जिसका बाजार मूल्य 50 लाख रुपए है. डॉ रमन सिंह एक पिस्टल भी रखते हैं. इसकी कीमत 41 हजार रुपए है. डॉ रमन सिंह के खिलाफ किसी थाने में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
जानिए कितना नकद है रमन सिंह के पास और कितना बैंक में जमा है
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमन ने शपथ पत्र में यह भी बात का पता चला है कि उनके पास 1 लाख 42 हजार रुपए नकद हैं और उनकी पत्नी के पास 5 लाख 59 हजार रुपए और उनके कुटुंब के पास 2 लाख 60 हजार रुपए हैं. इसके अलावा डॉ. रमन के बैंक अकाउंट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 21 लाख से अधिक रुपए जमा है. इसके अलावा राजनांदगांव में एसबीआई शाखा में 11,373 रुपए जमा हैं. राजनांदगांव जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित ठाठापुर में 68,093 रुपए, यूको बैंक राजनांदगांव शाखा में 10 हजार रुपए जमा हैं. यूको बैंक में जो 10 हजार रुपए हैं.
रमन सिंह और गिरीश देवांगन के बीच होगी चुनावी जंग
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एक बार फिर राजनंदगांव विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वे लगातार उस विधानसभा से जीतते आ रहे हैं. इधर कांग्रेस ने इस बार रमन सिंह के खिलाफ अपने प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरीश देवांगन को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों उम्मीदवारों के बीच जबरदस्त टक्कर होगी. पिछली बार डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस की उम्मीदवार करुणा शुक्ला को हराकर जीत दर्ज किए थे. इस बार कांग्रेस ने उनके खिलाफ करुणा शुक्ला की जगह गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है.