Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. वहीं दूसरी सूची जल्द जारी करने की बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने ऐलान कर दिया है. पहली सूची में सरगुजा संभाग की पांच सीटों में बीजेपी में प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद कांग्रेस की ओर से भी दावेदारों की आवेदन ले लिया है. 


इन दावेदारों मे संभाग की रामानुजगंज सीट पर कांग्रेस के अन्य दावेदारों ने मौजूदा कांग्रेस विधायक की धड़कनें बढ़ा दी है. इनमें सबसे मजबूत दावेदार के रूप में डॉ अजय तिर्की को माना जा रहा है. जो टीएस सिंहदेव ख़ेमे के हैं. वहीं पार्टी के अंदर ही बृहस्पत सिंह, टीएस सिंहदेव के व्यक्तिगत विरोधी माने जाते है. ऐसे में यहां जो भी होने वाला है. वो बड़ा दिलचस्प होगा. 


बृहस्पत सिंह दो बार से लगातार क्षेत्र के विधायक है
डॉ अजय तिर्की वर्तमान में अंबिकापुर नगर पालिक निगम के महापौर है. वो दूसरी बार अंबिकापुर के महापौर के रूप में चुने गए है. जो मूलतः रामानुजगंज के निवासी है. वहां पर शासकीय चिकित्सक के रूप मे सेवाएं दे चुके है. वो पिछली दो विधानसभा चुनाव से रामानुजगंज से कांग्रेस की टिकट की मांग कर चुके है. वहीं बृहस्पत सिंह दो बार से लगातार क्षेत्र के विधायक है.


वो बीजेपी की सत्ता रहते भी एक बार रामविचार नेताम को चुनाव हरा चुके है. पर दूसरी बार विधायक बनने और प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद वो कई बार अधिकारियों से आपत्तिजनक व्यवहार करते नजर आए हैं. तो कई बार सार्वजनिक मंच से आपत्तिजनक बात करते दिखे है. इतना ही नहीं कई बार तो उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की भी कोशिश की है. ऐसे में इस बार ये संभावना जताई जा रही है कि उनकी टिकट पर ग्रहण लग सकता है. गौरतलब है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता प्रदेश के कई विधायकों के टिकट कटने के संकेत भी दे चुके है. 


टीएस सिंहदेव ने अजय तिर्की की प्रशंसा
रामानुजगंज सीट से बीजेपी ने पूर्व गृह मंत्री और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को टिकट देकर विधानसभा के मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. इसलिए अम्बिकापुर महापौर डॉ अजय तिर्की की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है. जिसको लेकर पहले अजय तिर्की ने खुद मीडिया के सामने आकर कहा था कि वो रामानुजगंज से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं.


वहीं एक दिन पहले सूबे के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी साफ कह दिया है कि अजय तिर्की पिछली तीन बार से वहां के दावेदार रहे है. क्षेत्र में उनकी अच्छी छवि के कारण वहां के लोग डॉ अजय तिर्की को प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते हैं. सिंहदेव ने ये भी कहा कि जब वो पहली बार अम्बिकापुर से महापौर का चुनाव लड़ रहे थे. तब रामानुजगंज के लोग उनको फोन करके जितवाने का निवेदन कर रहे थे.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: नेलवाड़ में आज तक दूषित पानी पीने को मजबूर लोग, डायरिया के कहर से 3 ग्रामीणों की मौत, कई बीमार