Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assemmbly Election) से पहले कांग्रेस (Congress) के बड़ा झटका लगा है. प्रदेश की राजनीति और सतनामी समाज (Satnami Community) के बड़े चेहरे गुरू बालदास साहेब (Guru Baldas Saheb) और खुशवंत साहेब (Khushwant Saheb) ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. राजधानी रायपुर (Raipur) में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता रमन सिंह (Raman Singh), पार्टी प्रभारी और प्रदेश अध्यत्र अरुण साव की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया.
राजनीतिक हलकों के जानकारों के मुताबिक गुरू बालदास और खुशवंत साहेब की सतनामी समाज के लोगों में अच्छी पकड़ मानी जाती है. बादलादस साहेब ने की बीजेपी में दोबारा वापसी की है. 2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के जमकर काम किया था. हालांकि 2018 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गये थे. विधानसभा चुनाव में महज तीन महीने से कम समय बाकी है, ऐसे में दो बड़े नेताओं के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
गुरु बालदास पद नहीं मिलने से कांग्रेस आलाकमान से थे खफा
अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक, गुरु बालदास साहेब और गुरु खुशवंत दास साहेब के साथ मंगलवार (22 अगस्त) गुरु आसंभ दास साहेब, गुरु द्वारिका दास साहेब, गुरु सौरभ दास साहेब सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली. इस दौरान बालदास साहेब ने कांग्रेस में सामाजिक उपेक्षा और भेदभाव का आरोप लगाया है. साल 2018 में कांग्रेस में शामिल होने पर उन्हें कोई पद नहीं मिलने से पार्टी आलाकमान से खफा चल रहे थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके बेटे खुशवंत साहेब ने आरंग विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट चुनावों लड़ने की इच्छा जताई है.
10 सीटें एससी वर्ग के रिजर्व
छत्तीसगढ़ की सियासत में गुरु बालदास की पैठ एक बड़े तबके पर मानी जाती है. उनका प्रदेश के शेड्यूल कास्ट सीटों पर विशेष पकड़ मानी जाती है. इस बार छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में 10 पर शेड्यूल कास्ट के रिजर्व हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: डेंगू बन सकता है खतरा, अलर्ट मोड पर छत्तीसगढ़ सरकार, जानिए कैसे करना है बचाव