Chhattisgarh Election 2023: चुनावी मोड में छत्तीसगढ़ कांग्रेस, कार्यकर्ताओं के लिए अनिवार्य हुआ सोशल मीडिया
छत्तीसगढ़ की सत्ता में दोबारा वापसी के लिए कांग्रेस कमर कसना शुरू कर दी है.मंगलवार को प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलेजा और पीसीसी चीफ मरकाम ने मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा की.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की सत्ता में दोबारा वापसी के लिए कांग्रेस कमर कसना शुरू कर दी है. कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रहीं है. मंगलवार को प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलेजा और पीसीसी चीफ मरकाम ने मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा की. अब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए सोशल मीडिया अनिवार्य होगा. अगामी चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कलाकारों को जोड़ने के लिए सम्मेलन कराने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल कांग्रेस ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के कामकाज की समीक्षा की. बैठक के दौरान अब तक किए गए कार्यों तथा भविष्य में किए जाने वाली प्लानिंग की जानकारी ली. सैलजा ने सभी प्रकोष्ठों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने और निष्क्रिय लोगों को हटाकर नए पदाधिकारियों को मौका देने के निर्देश दिए है. इस दौरान सैलजा ने दिल्ली में होने वाली बैठक के लिए सभी से फीडबैक भी लिया.
जल्द नियुक्त होगें घोष प्रभारी महामंत्री, सचिवों, संयुक्त महामंत्रियों
सैलजा ने मीडिया से कहा कि रवि घोष प्रभारी महामंत्री बने रहेंगे. अभी सचिवों, संयुक्त महामंत्रियों के साथ ही कई रिक्त पदों पर नियुक्ति के साथ कई फेरबदल किए जाएंगे. इसलिए हमने अध्यक्ष से एक साथ सभी नियुक्ति करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी उपलब्धि लेकर जनता के बीच जा रही है. भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की कला,संस्कृति और गौरव को आगे बढ़ाने का काम किया है. 15 साल तक भाजपा को इसकी याद नहीं आई थी.
खरगे- राहुल आज दिल्ली में लेंगे बैठक, सीएम समेत कई मंत्री होंगे शामिल
बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेगें. इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने पर चर्चा होगी. इस बैठक में प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, कवासी लखमा, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा समेत अनेक नेता शामिल होंगे.
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ल्ड बैंक से मांगा 2460 करोड़ रुपये का लोन, इस क्षेत्र में करेगी निवेश