Chhattisgarh Election 2023: सरगुजा संभाग की 13 सीटों पर घोषित BJP कैंडिडेट्स में कोई सांसद तो कोई रह चुका है मंत्री
Chhattisgarh Election 2023: अम्बिकापुर के विधायक टीएस सिंहदेव हैं, जो डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. वो यहां पिछले तीन विधानसभा चुनाव 2008, 2013 और 2018 में कांग्रेस के टिकट पर जीते हैं.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) संभाग के 14 में से 13 सीटों के लिए बीजेपी (BJP) ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. अम्बिकापुर (Ambikapur) विधानसभा सीट के लिए अब तक कैंडिडेट फाइनल नहीं हो सका है. वर्तमान में अम्बिकापुर के विधायक टीएस सिंहदेव हैं (TS Singh Deo), जो डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं.
सिंहदेव ने यहां से पिछले तीन विधानसभा चुनाव 2008, 2013 और 2018 में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की है. लिहाजा, बीजेपी सिंहदेव के खिलाफ कोई मजबूत कैंडिडेट की तलाश में है, जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है. हम आपको सरगुजा संभाग की 13 सीटों पर घोषित बीजेपी प्रत्याशियों के राजनैतिक करियर के बारे में बताएंगे.
1. प्रेमनगर विधानसभा सीट
प्रत्याशी - भुलन सिंह मरावी,
वर्तमान में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सूरजपुर जिला, पूर्व में जिला पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सरपंच भी रह चुके हैं.
2. भटगांव विधानसभा सीट
प्रत्याशी - लक्ष्मी राजवाड़े
वर्तमान में बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सूरजपुर जिला, जिला पंचायत सदस्य भी हैं. पूर्व में जनपद सदस्य रह चुकी हैं.
3. प्रतापपुर विधानसभा सीट
प्रत्याशी - शकुंतला पोर्ते
वर्तमान में बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बलरामपुर जिला, पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं. वर्तमान में सरपंच भी हैं.
4. लुण्ड्रा विधानसभा सीट
प्रत्याशी - प्रबोध मिंज
वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम अम्बिकापुर, पूर्व में दो बार अम्बिकापुर नगर निगम के मेयर रहे. पूर्व में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य भी रहे. पूर्व में सरपंच, जनपद अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य भी रहे.
5. सामरी विधानसभा सीट
प्रत्याशी - उद्धेश्वरी पैकरा
दो बार जनपद अध्यक्ष शंकरगढ़, तीन बार जिला पंचायत सदस्य रहीं. वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.
6. सीतापुर विधानसभा सीट
प्रत्याशी - रामकुमार टोप्पो
सेना में सिपाही से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की. निवासी कोटछाल सीतापुर.
7. सोनहत-भरतपुर विधानसभा सीट
प्रत्याशी - रेणुका सिंह
वर्तमान में केंद्रीय जनजाति कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार. सांसद सरगुजा संसदीय क्षेत्र. पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, पूर्व में विधायक दो बार. साथ ही पूर्व में मंडल अध्यक्ष बीजेपी, पूर्व जनपद सदस्य.
8. बैकुंठपुर विधानसभा सीट
प्रत्याशी - भैयालाल राजवाड़े
पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, पूर्व में दो बार विधायक. दो बार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, चार बार सरपंच रहे.
9. मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट
प्रत्याशी - श्याम बिहारी जायसवाल
पूर्व में विधायक मनेन्द्रगढ. साथ ही पूर्व में जनपद पंचायत अध्यक्ष, बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रहे.
10. जशपुर विधानसभा सीट
प्रत्याशी - राय मुनि भगत
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी छत्तीसगढ़.
11. कुनकुरी विधानसभा सीट
प्रत्याशी - विष्णु देव साय
पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, पूर्व सांसद रायगढ़, पूर्व विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी.
12. पत्थलगांव विधानसभा सीट
प्रत्याशी - गोमती साय
वर्तमान सांसद, रायगढ़ लोकसभा.
13. रामानुजगंज विधानसभा सीट
प्रत्याशी - रामविचार नेताम
पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, पूर्व राज्यसभा सांसद.