Chhattisgarh Election 2023: आज नक्सलगढ़ में आ रहे हैं राहुल गांधी, करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, इन सीटों पर है नजर
Chhattisgarh Election 2023 News: भानुप्रतापुर में दोपहर एक से दो बजे के बीच राहुल गांधी की चुनावी सभा होगी. इसके बाद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोंडागांव जिले के लिए रवाना हो जाएंगे.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सात नवंबर को नक्सल प्रभावित जिलों में होगा. मतदान के लिए मुश्किल से 10 दिनों से भी कम का समय बचा है. मतदान को देखते हुए चुनावी अभियान तेजी से चल रहा है. कांग्रेस (Congress) के स्टार प्रचारक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार (28 अक्टूबर) को नक्सलगढ़ में मोर्चा संभालेंगे. एक दिन में राहुल गांधी दो जिलों में चुनावी सभा करने वाले हैं. राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांकेर (Kanker) और कोंडागांव (Kondagaon) जिले में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है.
चुनावी घोषणा के बाद राहुल गांधी का ये पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. राहुल गांधी इससे पहले रायपुर (Raipur) और बिलासपुर (Bilaspur) में सभा कर चुके हैं. दरअसल, राहुल गांधी शनिवार को कांकेर और कोंडागांव दो जिले के दौरे पर रहेंगे. शनिवार को सुबह 11:30 बजे राहुल गांधी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वो 12 बजे हेलीकॉप्टर से कांकेर के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रहेंगे और दोपहर 12:45 बजे कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा पहुंचेंगे.
भानुप्रतापपुर और फरसगांव में राहुल की चुनावी सभा
भानुप्रतापुर में दोपहर एक से दो बजे के बीच राहुल गांधी की चुनावी सभा होगी. इसके बाद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोंडागांव जिले के लिए रवाना हो जाएंगे. राहुल गांधी दोपहर 2:40 बजे से 3:40 बजे तक कोंडागांव के फरसगांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी वापस रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे. भानुप्रतापपुर कांग्रेस के लिए अहम सीट है, क्योंकि पिछले पांच साल के भीतर यहां दो बार चुनाव हुए है और दोनों बार कांग्रेस ही जीती है.
बस्तर के इन दो सीटों पर रहेगी कांग्रेस की नजर
कांग्रेस के मनोज मंडावी इस सीट से लगातार चुनाव जीतते आ रहे थे, लेकिन नौ महीने पहले उनके निधन के बाद यहां उपचुनाव हुए. इसमें कांग्रेस ने उनकी पत्नी सावित्री मंडावी को चुनावी मैदान में उतारा. सावित्री चुनाव जीत गईं. इसके बाद अब फिर यहां से सावित्री मंडावी चुनावी मैदान में हैं. हीं कोंडागांव से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम चुनाव लड़ रहे हैं. मोहन मरकाम लगातार चार सालों से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. चुनावी साल में उनको प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी से हटाकर मंत्री बनाया गया है.
गौरतलब है कि बस्तर संभाग में 12 विधानसभा सीटे हैं. 2018 के चुनाव में कांग्रेस को संभाग की 11 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद प्रदेश में अब तक तीन उपचुनाव हुए. तीनों में कांग्रेस को जीत मिली है. वर्तमान में बस्तर में बीजेपी का सूपड़ा साफ है. 12 के 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. अब फिर से कांग्रेस इन 12 सीटों में वापसी की उम्मीद से चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंक रही है. चुनावी प्रचार के लिए राहुल गांधी को मैदान में उतारा जा रहा है.
Jagdalpur News: जगदलपुर के होटल में इटली के नागरिक की लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस