Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर परिवहन-पुलिस विभाग अलर्ट, चेकिंग में जब्त की जा चुकी हैं नगदी और कीमती चीजें
Chhattisgarh Election 2023: चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में अलर्ट मोड पर है. पुलिस विभाग ने चुनाव प्रभावित करने वाले कारकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ो रुपये जब्त किये हैं.
Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तसीगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी स्तर पर जोरशोर से हो रही है. इसी क्रम में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश में प्रदेश के सभी 16 टोल पोस्ट और 7 उड़नदस्तों के माध्यम से परिवहन विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सभी टोल पोस्ट पर संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, जिससे प्रदेश में अगले कुछ दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रभावित न हो.
चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी चेकिंग प्वाइंट्स पर मुस्तैदी से चारपहिया, माल वाहक वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा निर्धारित मात्रा से अधिक नगद रकम, शराब, बिना वैध दस्तावेज के परिवहन किए जा रहे सोना-चांदी और अन्य मूल्यवान सामग्री सहित चुनाव को प्रभावित करने कारकों पर नजर रखी जा रही है. इस पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के लिए लगातार परिवहन विभाग प्रयासरत है.
7 उड़न दस्ते लगातार कर रहे चेकिंग
निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए, सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. इस आदेश के बाद परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा द्वारा परिवहन विभाग के सभी प्रवर्तन प्रभारियों को वाहनों की सघन जांच और अवांछित सामग्रियों के परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. परिवहन विभाग द्वारा राज्य के सभी सीमाओं पर स्थित 16 परिवहन चेक पोस्ट और राज्य के भीतर संचालित 7 परिवहन उड़नदस्तों के माध्यम से सतत रूप से वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है.
करोड़ो रुपये नगदी पुलिस कर चुकी है जब्त
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग भी अलर्ट मोड पर है. पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने अब तक करोड़ रुपये से अधिक नगदी जब्त कर चुकी है, इसके अलावा करोड़ो रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी जब्त किये हैं. प्रदेश में महिला मतदातों को रिझाने के लिए अक्सर उम्मीदवार साड़ियां बांटते हैं, ऐसे में प्रभावी चुनावी हस्तक्षेप रोकने के लिए चार सौ से अधिक साड़ियों को जब्त किया गया है.