Chhattisgarh  Elections 2023: छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री पद के लिए लंबे समय तक संघर्ष कर रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (TS Singh deo) को चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी संपर्क कर रही है. अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए ऑफर दे रही है. ये हम नहीं कह रहे है, इसका खुलासा खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने किया है.


चुनाव से पहले टी एस सिंहदेव ने किया बड़ा खुलासा


दरअसल बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने रायपुर में मीडिया के सामने दूसरे पार्टियों की तरफ किए जा रहे प्राइवेट मीटिंग का खुलासा किया है. टी एस सिंहदेव ने बताया है कि अगर कहीं किसी को लगता है की गुंजाइश है तो हर दल पहल करता है. घर के अंदर की बात थी सार्वजनिक नहीं करना था. कांग्रेस छोड़कर मैं किसी दूसरे पार्टी में नहीं जाऊंगा. जवाबदारी जैसी मिलेगी मैं काम करूंगा और कई दलों ने संपर्क किया है, ये सच्चाई है. ये बात सार्वजनिक तौर पर कहने की बात नहीं है, उनके लिए भी पार्टी प्राइवेट मुलाकात थी. मैं सार्वजनिक कह नहीं सकता और ना ही नाम ले सकता हूं. सही बात है कि सब ने संपर्क किया था. मैं कुछ नहीं बोलता तो बात आधी रह जाती है. तो मैंने पूरा खुलासा किया सच्चाई कि मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा. 


Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बीजेपी की टिफिन पालिटिक्स, कांग्रेस ने ली चुटकी


आज रायपुर में हुई कांग्रेस की बड़ी मीटिंग


टी एस सिंहदेव के बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में फिर से हलचल तेज हो गई है. बुधवार को रायपुर में कृषि मंत्री के बंगले में कांग्रेस की एक बड़ी बैठक हुई है. इसमें कांग्रेस के सभी सीनियर लीडर शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बैठक में मौजूद रहे और संभागीय सम्मेलन के बाद आगे की रणनीति के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग के बाद टी एस सिंहदेव ने मीडिया के सामने कई पार्टियों के तरफ से संपर्क किए जाने का खुलासा किया है.



कांग्रेस ने कहा BJP का 'ऑपरेशन लोटस' फेल 


इसको लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टी एस सिंहदेव हमारे वरिष्ठ नेता है. बीजेपी प्रलोभन देने का प्रयास करती है मगर कांग्रेस के सच्चे सिपाही कांग्रेस के साथ रहेंगे. इसके आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी 'ऑपरेशन लोटस' चलाती है. हमने देखा है कि मध्यप्रदेश, गोवा और कर्नाटक में प्रयास किया है. उसमे सफल भी हुए लेकिन छत्तीसगढ़ बीजेपी सफल नहीं होगी. 


BJP ने सिंहदेव पर लगाया पार्टी को बदनाम करने का आरोप


स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बयान के बाद बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट करके बीजेपी को बदनाम करने का लगाया आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि टी एस सिंह देव पहले राजनीतिक शुचिता के प्रतीक थे और अब राजनीतिक शिगूफा छोड़ने लगे हैं.टीएस सिंह देव को किसी भी राजनीतिक दल को बदनाम करने का अधिकार नहीं है. उनसे कौन-कौन और कब मिले थे नाम सार्वजनिक करने चाहिए.


चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएंगी. इसलिए सभी राजनीतिक पार्टी अपनी अपनी चुनावी तैयारी में जुट गई है. लेकिन कांग्रेस पार्टी में 2018 विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए उठे सियासी तूफान का प्रभाव तो पूरे देश ने देखा है. इ लिए अब टी एस सिंहदेव के दावे से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.