Chhattisgarh  Election 2023 News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार (29 जून) को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के उतई पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और प्रभारियों को आगामी चुनाव को देखते हुए टिप्स दिए. सीएम बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत मुझे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. 


सीएम बघेल ने कहा नई ऊर्जा के साथ चुनाव के मैदान में उतरेंगे


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर बधाई हो शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनको उप मुख्यमंत्री बनाया गया है, बाबा हमारे वरिष्ठ साथी हैं. हाईकमान का निर्देश हुआ है, इससे निश्चित रूप से कांग्रेस और सरकार को मजबूती मिलेगी. कल (28 जून) कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में बैठक हुई है. इसमें उन्होंने और राहुल गांधी ने आगामी चुनाव को टिप्स दिए हैं. सबको साथ लेकर चलने और दोबारा सरकार बनाने की बात कही गई. बूथ को मजबूत करना जरूरी है और नई ऊर्जा के साथ हम पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे और तीन चौथाई बहुमत के साथ हमने पिछले वर्ष सरकार बनाई थी. इस बार भी हम वैसे हम सरकार बनाएंगे. 


Chhattisgarh: मणिपुर में राहुल गांधी का काफिला रोके जाने पर CM बघेल बोले- 'वो एकमात्र व्यक्ति हैं जिससे...'


सीएम बघेल ने पूछा- बीजेपी को क्यों हो रही है तकलीफ


चुनाव के 4 महीने पहले ही छत्तीसगढ़ में ढाई - ढाई साल के सीएम बनाने की बातों के बीच कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को डिप्टी सीएम बना दिया है. इसके बाद से पूरे छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी जहां टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर तंज कस रही है तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बीजेपी के तंज का जवाब दे रहे है. बीजेपी द्वारा टी एस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर तंज कसने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि  यह हमारी पार्टी का निर्णय है, उनको क्या तकलीफ हो रही है, उनको तो हमारे हर चीज में तकलीफ हो रही है.