Chhattisgarh: टीएस सिंह देव को डिप्टी CM बनाए जाने पर सरगुजा में जश्न, भतीजे ने कह दी बड़ी बात
Chhattisgarh Elections 2023: टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि दाऊ को जो भी जिम्मेदारी मिली, उसे पूरी निष्ठा से निभाया है.
Chhattisgarh Election 2023 News: कांग्रेस हाईकमान के एक फैसले के बाद बुधवार (28 जून) को छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नया मोड़ आया. प्रदेश में 2018 विधानसभा चुनाव जीत के बाद कांग्रेस हाईकमान ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का सीएम बनाया था. इसके बाद से मुख्यमंत्री के दावेदार रहे अम्बिकापुर से विधायक टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल को लेकर यह चर्चा रही कि दोनों ढाई-ढाई साल सीएम रहेंगे. हालांकि, चार साल बीत जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ में सीएम नहीं बदला. भूपेश बघेल ही सीएम के पद पर बने रहे. वहीं बीच-बीच ने भूपेश कैबिनेट में मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री नहीं बन पाने का दर्द भी जाहिर करते रहे. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. लेकिन इस बीच बुधवार को दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हुई एक बैठक ने सबको हैरान कर दिया. कांग्रेस आलाकमान ने टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम नियुक्त कर दिया. इस फैसले को कांग्रेस का बड़ा दांव कहा जा रहा है. वहीं टीएस हैं सिंहदेव के डिप्टी सीएम बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है.
जश्न की तैयारी में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता
बता दें कि, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का प्रोटोकॉल जारी किया गया है. वे डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बाद अपने गृह नगर अम्बिकापुर के लिए रायपुर से शाम 4 बजे रवाना होंगे. वे सड़क मार्ग से होते हुए रात्रि 9 बजे अम्बिकापुर पहुंचेंगे और निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हलचल तेज हो गई है. टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाये जाने पर सरगुजा में खुशी की लहर है. जश्न की तैयारी की जा रही है. राजीव भवन में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ का जमावड़ा लगने लगा है. लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता राजीव भवन में जुटने शुरू हो गए है.
सरगुजा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पार्टी ने जो जवाबदारी सौंपी है, इससे सरगुजा के कार्यकर्ताओ और पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल है. कांग्रेस हाईकमान ने देर से ही सही, लेकिन अच्छा फैसला लिया है. ये कांग्रेस के लिए पॉजिटिव साबित होगा. ऐसी ही एकजुटता रहेगी तो कांग्रेस यहां हमेशा आगे बढ़ते रहेगी. 2023 में भी कांग्रेस का चुनावी रिज़ल्ट अच्छा रहेगा.
सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष व मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि उनके बड़े दाऊ को जो जिम्मेदारी मिली है उसे उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ निभाई है. अभी पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इसके लिए बहुत खुशी है. सरगुजा के लोगों के लिए, छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए काम करने का मौका है. इस जिम्मेदारी को निष्ठा के साथ निभाया जाएगा.
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के फैसले का सरगुजा के कांग्रेसजन आभार व्यक्त करते हैं. पिछले चुनाव की स्थिति को इस बार भी दोहराया जाएगा. जो सम्मान सिंहदेव को मिलना चाहिए वो मिला है इसलिए सरगुजा में खुशी की लहर है.