Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में ट्विटर वॉर से सियासी उबाल, भूपेश-रमन की लड़ाई के बीच भतीजे विजय ने कर दिया चैलेंज
Chhattisgarh Politics: इन दिनों सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह के बीच ट्विटर वॉर चर्चा का विषय बना हुआ है. जब सीएम बघेल ने रमन सिंह ने चैलेंज किया तो भतीजे विजय भी बीच में कूद गए.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे को जुबानी तीर से घायल करने में जुटे हुए हैं. कहीं मीडिया में बयान देकर तो कहीं सोशल मीडिया के सहारे, सभी एक दूसरे पर तीखा वार कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Raman Singh) के ट्वीट पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने उन्हें गेंड़ी दौड़ का ओपन चैलेंज दिया था. अब सीएम बघेल के चैलेंज पर उनके भतीजे सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel) ने जवाब दिया है.
दरअसल, हाल ही में छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार के दिन से छत्तीसगढ़ ओलंपिक की शुरुआत हुई है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू होते ही इस पर छत्तीसगढ़ में सियासत भी शुरू हो गयी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्विटर पर गेड़ी दौड़ का वीडियो शेयर किया, जिस वीडियो में गेड़ी दौड़ लगाने वाले बच्चों के चेहरों पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का पार्टी चिन्ह का तस्वीर एडिट करके लगाया हुआ है. इस वीडियो को रमन सिंह ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लिखा था कि "विरोधी मन मुंह चुचुवात हे, भारतीय जनता पार्टी ये दारी छत्तीसगढ़ मा विकास लात हे. 'जय बीजेपी, तय बीजेपी'.
कुछ ही घंटों बाद रमन सिंह को दिया जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का यह वीडियो ट्विटर पर शेयर करने के कुछ ही घंटो बाद ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर ही रमन सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जवाब देते हुए लिखा कि "very good-very good..बहुत सही. धीरे-धीरे डॉक्टर साहब सीख रहे हैं. संतोष है कि कम से कम बीजेपी के लोग छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अपनाने लगे हैं. अभी आपके लोग भौंरा चलाते और गिल्ली खेलते भी देखेंगे. उम्मीद है कि कभी खुद की भी वीडियो/फोटो डालेंगे. क्या कहते हैं @drramansingh जी, हो जाए गेड़ी दौड़ एक बार साथ में? वैसे भी प्रदेश में छत्तीसगढ़ ओलंपिक का माहौल है. जवाब का इंतजार रहेगा. जय छत्तीसगढ़ महतारी.
सीएम बघेल बोले- दौड़ जरूर करूंगा
सीएम बघेल के इस ट्वीट के बाद पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने फिर ट्वीट करते हुए सीएम बघेल को रिट्वीट कर जवाब देते हुए लिखा कि "दाऊ @bhupeshbaghel जी, जनता ने आपको सरकार चलाने के लिए चुना था, इन पौने 5 वर्षों में आपसे वह सरकार तो चली नहीं पर प्रदेश की हालत ऐसी जरुर कर दी है कि सड़कें गेड़ी चलने लायक बन गई हैं. जहाँ तक गेड़ी दौड़ की बात है तो प्रदेश में @BJP4CGState की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार मुक्त खेल आयोजन में दौड़ जरूर करूंगा.
सांसद विजय बघेल ने किया चैलेंज
अब सीएम बघेल और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के ट्विटर वार के बाद एंट्री होती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भतीजा दुर्ग बीजेपी सांसद व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव घोषणापत्र के संयोजक विजय बघेल की. सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट को रिट्वीट कर अपने चाचा व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चैलेंज करते हुए गेड़ी दौड़ का अपने व चाचा सीएम भूपेश बघेल तस्वीर साझा करते हुए छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखा कि "गेड़ी दौड़ पाटन ले जयस्तंभ तक...कब, कतका बजे आयबर हे बता @bhupeshbaghel जी? जवाब के इंतजार रिही. छत्तीसगढ़ महतारी की जय.
जनता तय करेगी किस नेता के बयान में है ज्यादा दम
बहरहाल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को करीब 4 महीने ही बचे हुए हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सीएम और पूर्व सीएम के बीच सोशल मीडिया पर ट्विटर वार छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है. वहीं अब सांसद विजय बघेल का सीएम बघेल को चैलेंज करना भी चर्चा में है. अब जनता ही तय करेगी कि किन नेताओं के बयान में ज्यादा दम है. वह तो विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही पता चल जाएगा.