Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh election) के पहले बीजेपी (BJP) में चुनावी तैयारियों के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एक महीने में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. आज रायपुर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की हाई लेवल (High-level meeting) मीटिंग हो रही है. इस बैठक में बीजेपी की चुनावी रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है. इसलिए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि अमित शाह दूसरी बार रात में छत्तीसगढ़ बीजेपी की बैठक लेने रायपुर आए हैं. दरअसल, शनिवार की शाम भारी बारिश के बीच अमित शाह रायपुर पहुंचे है. अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे.
अमित शाह के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ के सह चुनाव प्रभारी डॉ मनसुख मंडाविया भी पहुंचे हैं. बीजेपी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने उनका स्वागत किया है. इसके बाद बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है. देर रात तक बीजेपी कार्यालय में अमित शाह चुनाव जीतने की रणनीतियों पर विस्तार से प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद आज रात यहीं रायपुर में रुकेंगे. रविवार को अमित शाह वापस दिल्ली चले जाएंगे.
एक महीने अमित शाह तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर
आपको बता दें कि 22 जून को अमित शाह दुर्ग में एक बड़ी आम सभा को संबोधित करने आए थे. इसके 12 दिन बाद 5 जुलाई को फिर अमित शाह रायपुर आए. ये उस समय अमित शाह का दौरा हुआ जब 2 दिन बाद यानी 7 जुलाई को पीएम मोदी की रायपुर में आम सभा होने वाली थी. 5 जुलाई को अमित शाह ने बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग की और अगले दिन 6 जुलाई की सुबह वापस लौट गए. इसके बाद आज (22 July) फिर अमित शाह रायपुर पहुंचे है. यानी ठीक एक महीने तक अमित शाह का ये तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है.
क्या अमित शाह के हाथ में छत्तीसगढ़ की कमान
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के हाथ में छत्तीसगढ़ की कमान जाती हुई दिखाई दे रही है. पीएम मोदी के दौरे के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ लगातार अमित शाह छत्तीसगढ़ चुनावी कमान संभाल रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर जमीनी लड़ाई के लिए राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं को निर्देश दे रहे हैं. इस महीने आधा दर्जन बीजेपी के राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ आ चुके हैं. अब चुनाव के पहले लगातार छत्तीसगढ़ बीजेपी में राष्ट्रीय नेताओं की दखल बढ़ने से पार्टी में खलबली मची हुई है, क्योंकि पार्टी के पुराने नेताओं को हाई कमान ने साइड लाइन कर दिया है.