Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस (Congress) की नई टीम बनाई गई है. गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak baij) की नई टीम तैयार हो गई है. इसमें नए चेहरों को जगह दी गई और पुराने छह नेताओं को हटाया गया है. इनकी जगह दीपक बैज की टीम में 9 नए नेताओं को टीम में जगह दी गई है. इसमें दीपक बैज के करीबी मलकीत सिंह गैदू को प्रभारी संगठन महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि पुरानी टीम से रवि घोष को पहले को तरह ही प्रभारी महामंत्री प्रशासन की जिम्मेदारी जारी रखा गया है.


दीपक बैज की टीम में इन नए चेहरों को मिली जगह


दरअसल गुरुवार को जारी एआईसीसी की लिस्ट में 23 लोगों को महामंत्री बनाया गया है. इसमें प्रशांत मिश्रा, मलकीत सिंह गैदू, दीपक मिश्रा, नरेश ठाकुर, रवि घोष, वासुदेव यादव,चंद्रशेखर शुक्ला, थानेश्वर पाटिल, राजेंद्र साहू, आरती सिंह,यशवर्धन राव, नीना रावतिया, फुलकेरिया भगत,सकलेन कामदार,जितेंद्र साहू, द्वितेंद्र मिश्रा, मनहरण राठौर, सीमा वर्मा, पियूष कोसरे, कन्हैया अग्रवाल, शाहिद खान,दीपक दुबे और सुबोध हरितवाल का नाम शामिल है. इस टीम में एक खास बात ये है कि जिन नेताओं को टीम में शामिल किया गया है उनसे आधे से अधिक 50 साल से कम उम्र के हैं. वहीं इसके अलावा 140 लोगों को सचिव बनाया है. इसमें प्रदेश सभी जिलों और सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के नेताओं को शामिल किया गया है.


Chhattisgarh Politics: राज्य में ED की रेड के बाद क्यों होने लगी डॉन दाऊद इब्राहिम की चर्चा? जानिए वजह


लगातार विवादों में रहे अमरजीत चावला को हटाया


तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की टीम से कांग्रेसी नेता अमरजीत चावल को हटाया गया है. अमरजीत चावल लगातार पार्टी में रहते हुए विवादों से घिरे थे. चावला के ऊपर कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के समय ही उनकी शिकायत दिल्ली तक हुई थी. इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था. इसके अलावा इसी साल मोहन मरकाम ने उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए नई जिम्मेदारी दी थी तब भी विवाद हुआ था और प्रभारी कुमारी सैलजा ने नियुक्ति आदेश को निरस्त कर दिया है. अब दीपक बैज की टीम में अमरजीत चावल को जगह नहीं दी गई है.


पिछले 2 महीने से चल रहा है सत्ता और संगठन में संतुलन का काम


गौरतलब है कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की मजबूती से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी पिछले 2 महीने से चल रही है. सबसे पहले सत्ता में मंत्रियों के बीच खटास कम करने के लिए टी एस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया. इसके बाद मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा कर दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई. इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम को कैबिनेट से हटाकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को कैबिनेट में शामिल किया गया. इसके बाद प्रेम साय सिंह टेकाम को राज्य सरकार ने योजना आयोग का अध्यक्ष बनाया है.