Chhattisgarh Elections 2023: '15 साल की सत्ता के बाद भी उनके के पास नहीं हैं चेहरा' दीपक बैज का बीजेपी पर तंज
Chhattisgarh Politics: दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी दिया लेकर चेहरा खोज रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ ले. हम तैयार हैं.
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस (Congress) के नए प्रदेश अध्यक्ष ने दीपक बैज (Deepak Baij) ने रविवार को रायपुर (Raipur)के राजीव भवन में पदाधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक के बाद तुरंत अपने इरादे जाहिर कर दिए. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारे पास सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का चेहरा है. कांग्रेस के पास सभी स्टार चेहरे हैं.
दीपक बैज ने कहा "लेकिन बीजेपी के पास 15 साल की सत्ता के बाद भी किसी का चेहरा नहीं है. बीजेपी दिया लेकर चेहरा खोज रही है." दिपक बैज ने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ((Narendra Modi)) के चेहरे पर चुनाव लड़ ले. हम तैयार हैं. उन्होंने आगें कहा कि उन्हें 60 दिनों में 90 विधानसभाओं में पहुंचना है. साथ ही अगर संगठन में थोड़े बहुत बदलाव की जरुरत होगी, तो वो भी जरूर की जाएगी. उन्होंने कहा कि आलाकमान, सीएम और तमाम वरिष्ठ नेताओं को भरोसे में लेकर काम किया जाएगा.
कार्यकर्ताओं को करना है बूस्ट-बैज
दीपक बैज ने कहा कि संगठन के लोगों को रिचार्ज करना है और कार्यकर्ताओं के मोराल को और बूस्ट करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन पिछले पांच सालों से काम कर रहा है. हमारा संगठन बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक पूरी तरह से मुस्तैद है. हमारे कार्यकरता भी तैयार हैं. साथ ही दीपक बैज ने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में भी कोशिश की, लेकिन हिमाचल में उनकी दाल नहीं गली.
उन्होंने कहा कि आप सभी राज्यों में कोशिश कर रही है. क्योंकि आप राष्ट्रीय पार्टी बनने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आप को जमीन नहीं मिल रही है. गौरतलब है कि इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव है.
Chhattisgarh: कांकेर में हाथी ने मचाया उत्पात, हफ्ते भर में 10 मकानों को पहुंचाया नुकसान, एक की मौत