Chhattisgarh Elections 2023: जोगी कांग्रेस से निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह थामेंगे कांग्रेस का हाथ? चुनाव से पहले बन रही बड़ी रणनीति
Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से धर्मजीत सिंह के करीबी रिश्ते रहे हैं. जब अजीत जोगी ने कांग्रेस छोड़ी तो उनके साथ धर्मजीत सिंह ने भी पार्टी को बाय बाय कर दिया था.
Chhattisgarh Assemby Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (Assemby Election) नजदीक आते आते चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है और नेताओं के इधर उधर जाने की चर्चा भी शुरू हो गई है. करीब 4 साल तक जोगी कांग्रेस (Janta Congress Chhattisgarh) से जुड़े धर्मजीत सिंह ठाकुर (Dharmjeet Singh Thakur) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर और विधानसभा स्पीकर डॉ चरणदास महंत (Charan Das Mahant) ने धर्मजीत सिंह को कांग्रेस (Congress) में शामिल कराने की पहल कर दी है.
दरअसल, सोमवार को विधानसभा स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने मुंगेली मीडिया को एक बड़ा बयान दिया है. पत्रकारों ने महंत से धर्मजीत सिंह की वापसी का सवाल पूछा. इसके जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि धर्मजीत सिंह लोरमी के कद्दावर नेता हैं. उनके लिए सबके दरवाजे खुले हुए है. हम लोग तो चाहेंगे हमारे साथ रहें. हालांकि वो जहां चाहे वहां जा सकते हैं. मगर रहेंगे हमारे साथ. हमारे करीब. हमारे दिल में. मैं उनकी वापसी के लिए अभी भी पहल कर रहा हूं.
कांग्रेस की आगामी बैठक में हो सकता है निर्णय
सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर विधानसभा स्पीकर डॉ चरणदास महंत लोरमी पहुंचे थे. इस दौरान धर्मजीत सिंह के साथ लोरमी में विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत की. महंत ने ये सारी बातें सहज होकर मीडिया से की है. इससे कयासों का बाजार गर्म हो गया है. माना जा रहा है की धर्मजीत सिंह की कांग्रेस में वापसी हो सकती है. महंत के बयान के अनुसार आगमी कांग्रेस की बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है. हालाकिं धर्मजीत सिंह ने इस मामले कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से धर्मजीत सिंह के करीबी रिश्ते रहे हैं. जब अजीत जोगी ने कांग्रेस छोड़ी तो उनके साथ धर्मजीत सिंह ने भी पार्टी को बाय बाय कर दिया. इसके बाद वो 2018 में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीते. लेकिन अजीत जोगी के निधन के बाद धर्मजीत सिंह की जोगी कांग्रेस के साथ अनबन शुरू हो गई. पिछले साल जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से आरोप प्रत्यारोप के बाद पार्टी ने धर्मजीत सिंह पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अमित जोगी ने धर्मजीत सिंह पर जोगी कांग्रेस को बीजेपी में विलय करवाने का आरोप लगाया था.
चुनाव से पहले अपना निर्णय ले सकते हैं धर्मजीत सिंह
इसके बाद राजनीतिक गलियारों में धर्मजीत सिंह को लेकर कई बार चर्चा होती रही. ये भी कहा गया कि वे धर्मजीत सिंह बीजेपी ज्वाइन करेंगे. एक बार तो पार्टी के बड़े नेताओं से धर्मजीत सिंह की मुलाकात की भी जानकारी सामने आई. लेकिन धर्मजीत सिंह ने अपना रुख अब तक साफ नहीं किया है. हालाकिं अब फिर से विधानसभा चुनाव नजदीक है, तो माना जा रहा है की धर्मजीत सिंह जल्द ही अपना निर्णय ले सकते हैं.
वहीं राजनीतिक पंडितों का कहना है की धर्मजीत सिंह के बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं के साथ संबंध बढ़िया हैं. उनके लिए दोनो पार्टियों के दरवाजे खुले हुए हैं.