Chhattisgarh News : मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. सदन में मंगलवार को पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग, उद्योग और उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित प्रश्न लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना पर सदन में हंगामे के आसार हैं. पहला सवाल बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने पीएम आवास योजना पर पंचायत मंत्री से सवाल पूछा है.
आक्रामक तेवर में दिखा विपक्ष


आवंटित राशि को सरकार ने लिया वापस
दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्य को आवंटित पीएम आवास योजना की राशि वापस ले ली है. इसके पीछे राज्य सरकार को योजना पर रुचि और निर्धारित लक्ष्य पर ध्यान नहीं देना का आरोप लगाया गया है. वहीं बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने इस मामले पर शीतकालीन सत्र में पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव से जवाब मांगा है. इसके जवाब में सिंहदेव ने लिखित जवाब दिया है. टी एस सिंहदेव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2021-22 में केन्द्र सरकार द्वारा 7,81,999 हितग्राहियों को आवास आबंटित करने का लक्ष्य रखा गया था. जिसे भारत सरकार ने वापस ले लिया गया है. 


शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के काम के विभागों से संबंधित वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग विनिमय 2020 पटल में रखा जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक लेखा प्रतिवेदन वित्तीय वर्ष 2019-20 पटल में रखा जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खनिज विकास और विनियमन की अधिसूचना पटल में रखेंगे इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक पेश करेंगे.


कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक
सोमवार को देर शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विपक्ष के सवालों पर मजबूती से जवाब देने के लिए चर्चा हुई है. सीएम हाउस में बैठक के बाद सीएम ने विधायकों को कामकाज की जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास इस समय कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए बीजेपी धर्म को हथियार बनाने की कोशिश में है. विधायकों से सीएम ने कहा की अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें लोगों के बीच जाकर बात करें. 


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News : राज्य सरकार ने तीन साल में लिया 51 हजार करोड़ से ज्यादा कर्ज, राजधानी में हुआ फिजूल खर्च


Petrol Diesel Price Today: जानिए- दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता?