Chhattisgarh Assembly Session: छत्तीसढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से होगा शुरू, इन मुद्दों पर घेरेगी बीजेपी
Chhattisgarh Assembly Session 2021: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
![Chhattisgarh Assembly Session: छत्तीसढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से होगा शुरू, इन मुद्दों पर घेरेगी बीजेपी Chhattisgarh Assembly Winter session will start from 13 December to 17 December ANN Chhattisgarh Assembly Session: छत्तीसढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से होगा शुरू, इन मुद्दों पर घेरेगी बीजेपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/b2daa1fb54a18cf6529f5d725972b0ff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) का शीतकालीन सत्र अगले महीने से शुरू होने जा रहा है. शीतकालीन सत्र इस बार पाच ही दिन का होगा. शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का 12वां सत्र 13 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेगा. छत्तीसगढ़ विधनसभा सचिवालय की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होकर शुक्रवार तक चलेगा. इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. शीतकालीन सत्र में वित्तीय और शासकीय कार्य किए जाएंगे.
नेताप्रतिपक्ष ने की शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग
उधर, शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने के बाद नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये बहुत छोटा विधानसभा सत्र है. एक दिन श्रद्धांजलि में निकला जाता है. साढ़े तीन दिन में सारे मुद्दों पर चर्चा कैसे होगी? विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने चाहिए. सभी विधायकों को अपनी बात रखने का अवसर मिलना चाहिए. बीजेपी इस बार धान खरीदी, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार समेत सभी मुद्दों को उठाने की कोशिश करेगी.
सार्वजानिक हो सकती है झीरम जांच आयोग की रिपोर्ट
शीतकालीन सत्र के दौरान झीरम जांच आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक की सा सकती है. जांच आयोग की रिपोर्ट पर राज्य में पिछले एक सप्ताह से बवाल मचा है. झीरम जांच की रिपोर्ट राजभवन की तरफ से राज्य शासन को सौंप दी है. बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट विधानसभा की पटल पर रखना चाहिए. रिपोर्ट सार्वजनिक होनी चहिए.
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: JDU-HAM ने जिन्ना को बताया स्वतंत्रता सेनानी तो भड़के BJP नेता, कहा- चले जाएं पाकिस्तान
Chhattisgarh News: इंजीनियर पति की रिहाई के लिए जंगल निकली पत्नी, नक्सलियों से लगाई ये गुहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)