Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी बिगुल, कांग्रेस के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह जारी करेंगे आरोप पत्र
Chhattisgarh: एक सितंबर को अमित शाह दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. कार्यक्रम के मुताबिक, वो एक सितंबर को शाम 6:40 बजे नियमित विमान से रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे.
Chhattisgarh Asssembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) सरकार को घेरने के लिए बड़ी रणनीति है. दरअसल, दो केंद्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya)लगातार छत्तीसगढ़ दौरा कर रहे हैं. आज (31 अगस्त) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अमित शाह के दौरे और कार्यक्रमों को लेकर रायपुर (Raipur) में बैठके लेंगे. इसके अलावा वो दुर्ग (Durg) जिले के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
वहीं एक सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, अमित शाह एक सितंबर को शाम 6:40 बजे नियमित विमान से राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे. वहां से वो बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचकर बीजेपी की बैठके लेंगे. इस बैठक में बीजेपी के आरोप पत्र का जिक्र होगा और रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के साथ बस्तर संभाग में दौरे को लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है.
अमित शाह जारी करेंगे आरोप पत्र
इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है. इसके अगले दिन केंद्रीय गृह मंत्री दो सितंबर को सुबह 11 बजे साइंस कॉलेज स्थित प. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र पेश करेंगे. इसके बाद वो शाम 3 बजे अर्जुन्दा सरायपाली में जनजाति समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इसमें उनकी महासमुंद जिले के चार विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट को साधने की कोशिश रहेगी.
22 जून को दुर्ग आए थे अमित शाह
महासमुंद जिले की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने पहले ही अपनी प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. इस लिहाज से इसे चुनावी आगाज माना जा सकता है. आपको बता दें कि 22 जून को अमित शाह दुर्ग में एक बड़ी आम सभा को संबोधित करने आए थे. इसके 12 दिन बाद 5 जुलाई को फिर अमित शाह रायपुर आए. अमित शाह का ये उस समय दौरा हुआ, जब 2 दिन बाद यानी 7 जुलाई को पीएम मोदी की रायपुर में आम सभा होने वाली थी. 5 जुलाई को अमित शाह ने बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग की और अगले दिन 6 जुलाई की सुबह वापस लौट गए.
दो सितंबर को रहेगी छत्तीसगढ़ VVIP मूवमेंट
इसके बाद 22 जुलाई को फिर अमित शाह रायपुर पहुंचे. अब वो एक सितंबर को फिर दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. इस दौरे को बीजेपी की चुनावी रणनीति के लहजे से बेहद अहम माना जा रहा है. रायपुर, बिलासपुर और महासमुंद इन तीन जिलों में दो सितंबर बड़ी वीवीआईपी मूवमेंट रहने वाली है. क्योंकि रायपुर में राहुल गांधी की बड़ी सभा है. नया रायपुर के मेला ग्राउंड में राहुल गांधी युवाओं को संबोधित करेंगे.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे और महासमुंद जिले के सरायपाली में जनजातीय समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिलासपुर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी जीजीयू के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इसलिए छत्तीसगढ़ पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.