Sukma: छत्तीसगढ़ में तेज किया गया एंटी-नक्सल ऑपरेशन, सुकमा में मुठभेड़ में घायल हुए नक्सली
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय के निर्देश के बाद नारायणपुर में सुरक्षा संबंधी बैठक की गई जिसमें नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए.
Sukma News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) संभाग में पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों को देखते हुए सुरक्षा बल एक्शन मोड में हैं. सीएम विष्णु देव साय (Vishnudeo Sai) के निर्देश पर मंगलवार को नारायणपुर (Narayanpur) जिले में एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने बस्तर (Bastar) में तैनात अर्धसैनिक बल के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि बैठक में नक्सल ऑपरेशन को तेज करने, ग्रामीण अंचलों में चल रहे विकास कार्यों में पर्याप्त सुरक्षा देने और पुलिस कैंप की सुरक्षा बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
इस बीच बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 5 से 6 नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है. जवानों का कहना है कि मौके पर नक्सलियों को लगी गोली की वजह से खून के धब्बे भी देखे गए हैं. साथ ही जवानों ने नक्सलियों के अस्थाई कैम्प को भी ध्वस्त किया है जबकि बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया है.
चिंतलनार में नक्सलियों से मुठभेड़
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के नागारास और कोत्तापल्ली इलाके के जंगल में DRG, जिला पुलिस बल, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले हुए थे. नक्सलियों ने इस इलाके में अस्थाई कैंप बना रखा था जिस पर जवानों ने धावा बोल दिया और मौके पर मौजूद नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ करीब 30 से 40 मिनट तक चली. इसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए. जवानों का दावा है कि इस मुठभेड़ में 5 से 6 नक्सलियों को गोली लगी है.
इलाके में सर्च अभियान जारी है
मुठभेड़ खत्म होने के बाद घटनास्थल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कई जगह खून के धब्बे मिले हैं. वहीं मौके पर ही नक्सलियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त कर दिया गया है. जवानों की टीम ने भारी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान और दैनिक सामान भी बरामद किया है. एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि लगातार इलाके में जवानों द्वारा सर्च किया जा रहा है और जवानों के वापस लौटने के बाद ही नक्सलियों के कैम्प से बरामद कुल सामानों की जानकारी मिल पाएगी.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बस्तर की हल्दी को दिलाई जाएगी अब बड़ी पहचान, कलेक्टर पहुंचे हाट बाजार, कही ये बात