छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में शातिर ठगों ने किसी आम आदमी के नाम पर नहीं बल्कि एक आईएएस अधिकारी के नाम पर ठगी की कोशिश की है. जब कलेक्टर के संज्ञान में यह बात आई कि उनके नाम से पैसे की मांग की जा रही है तो उन्होंने पैसा मांगने वाले ठग के खिलाफ बलरामपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने इस प्रकार के किसी भी झांसे में लोगों को नहीं आने की अपील की है.


जानें कैसे की ठगी की कोशिश


दरअसल, सोमवार की सुबह से ही बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल कुछ अधिकारियों को एक नए नंबर से कलेक्टर की प्रोफाइल पिक्चर लगी हुई व्हाट्सएप्प के जरिए पैसे मांगने की बात सामने आयी थी. देखते ही देखते यह बात कलेक्टर तक पहुंची. जिसके बाद कलेक्टर विजय दयाराम के. ने खुद सोशल मीडिया व्हाट्सएप्प के कई ग्रुपो में इस प्रकार की ठगी की मंशा का खुलासा करते हुए पोस्ट किया कि जिस नंबर से कलेक्टर के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं. वह नंबर उनका नहीं है और ना ही उन्होंने किसी से पैसे की डिमांड की है.




कलेक्टर ने लोगों से की ये अपील


कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों समेत आम नागरिकों से भी यह अपील की है कि वे इस प्रकार के किसी भी झांसे में ना आएं. वहीं कलेक्टर ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. सायबर एक्सपर्ट कलेक्टर की डीपी लगी वाली व्हाट्सएप्प नम्बर की पड़ताल में जुट गए है.


गौरतलब है कि जिले में ऐसा पहला मामला नहीं है जब सोशल ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर नामी लोगों की फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे ठगने की कोशिश की गई है. कई मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. ऐसे में अब कलेक्टर के नाम पर फिर से ठगी करने के प्रयास के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. आशंका है कि कोई ठग गिरोह फिर सक्रिय हो गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.


इसे भी पढ़ें:


Durg News: छत्तीसगढ़ में गौमूत्र से कीटनाशक बनाने की प्रक्रिया जल्द, जानिए कैसे बनता है गौमूत्र से जैविक खाद


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मवेशियों को दुर्घटनाओं से बचाने लगाए जा रहे रेडियम कॉलर, लखनपुर विकासखंड हुई शुरुआत