Accident In Balod: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर मरकाटोला घाट में बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस टक्कर से 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. सभी घायलों को धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 धमतरी जिला मुख्यालय से करीब पड़ता है इसलिए यहां के मरीजों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया.  


ट्रक और लग्जरी बस में आमने-सामने की हुई जबरदस्त टक्कर


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस और ट्रक दोनों के वाहन चालक गंभीर अवस्था में है. आमने-सामने की टक्कर से दोनों ड्राइवरों को काफी चोट आई है. टक्कर इतनी भयानक थी कि दूर तक इसकी आवाज पहुंची थी. घटनास्थल पर ही अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल दोनों वाहन चालकों को गंभीर हालत में धमतरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए गए हैं जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.


ड्राइवर सहित पांच लोग हुए गंभीर रूप से घायल


जानकारी के मुताबिक महिंद्रा कंपनी की स्लीपर बस जगदलपुर से धमतरी की ओर जा रही थी इसी दरमियान गांव की ओर से आ रही ट्रक से आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई बताया जा रहा है कि बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे. आमने सामने की सीधी टक्कर से ट्रक और बस के दोनों ड्राइवर को गंभीर चोट आई है साथ ही 5 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को धमतरी जिले के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों व्यवस्था करने में जुट गई है.


मरकाटोला घाट में हुआ हादसा


आपको बता दें कि घायल यात्रियों में से कुछ को धमतरी अस्पताल ले जाया गया है तो कुछ घायलों का इलाज चारामा में किया जा रहा है. पुलिस की टीम लगातार पल-पल की मॉनीटरिंग कर रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ओवरटेक करते हुए बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हुई होगी. आपको बता दें कि मरकाटोला घाट बेहद संवेदनशील घाट है और यहां पर भारी वाहनों को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Politics: बीजेपी के आरोपों पर सीएम बघेल ने किया पलटवार, बोले- उनके कार्यकाल में लगा 9 बार NSA