Balod Accident: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ऐसा लग रहा है कि मानो सड़क हादसों की बाढ़ सी आ गई है. आए दिन रोजाना कहीं ना कहीं से सड़क हादसे की खबर आ रही है. ताजा मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिला का है. जहां बेटी के चौथिया कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान करीब रात 1 बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस बस में लगभग 40 से 45 लोग सवार थे. जिनमें से 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से एक की हालत गंभीर है.


कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान बस पलटी
दरअसल बालोद जिला में रहने वाले कृदत्त परिवार के लोग बेटी की शादी के बाद चौथिया कार्यक्रम में दुर्ग आए हुए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात में बस से करीब 40 से 45 लोग वापस बालोद जा रहे थे. इसी दरमियां गुंडरदेही ब्लॉक के कचांदुर नाला के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने पर वहां चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर गांव में रहने वाले लोग आधी रात को उठकर बस के पास पहुंचे और घायलों को बस का कांच तोड़कर बाहर निकालने में जुट गए. साथ ही ग्रामीणों ने गुंडरदेही थाना पुलिस को भी सूचना दी.


बस पलटने से 15 लोग हुए घायल
जानकारी के मुताबिक बस में करीब 40 से 45 लोग सवार थे. बस पलटने से महिला, बच्चे और पुरुष सहित 15 लोग घायल हो गए. इन घायलों में से एक की हालत गंभीर थी जिसे धमतरी के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. राहत वाली बात यह है कि इस बड़े हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है. बस पलटने के बाद ग्रामीण की मदद से गुंडरदेही पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से निकाला और उन्हें 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया.


कांच तोड़कर घायलों को बस से निकाला
गांव के प्रत्यक्षदर्शी खूब सिंह कोसरिया ने बताया कि रात लगभग 1 बजे के आसपास अचानक लोगे के चीख - पुकार की आवाज आने लगी मैंने उठ कर देखा तो लोग हल्ला - गुल्ला कर रहे थे. आवाज सुनकर जब मैं उन लोगों के पास पहुंचा तो देखा कि एक बस पलट गई है और लोग बस से नहीं निकल पा रहे हैं. तो मैं गांव के और लोगों को बुलाया और गांव वालो की मदद से बस का कांच तोड़कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को दी इसकी सूचना दी. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और 108 वाहन की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. 


पुलिस मामले की जांच में जुटी
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 14 लोग को प्राथमिक उपचार किया गया एक मरीज की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें रेफर कर दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से चालक फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रवेश करने से पहले पढ़ लें ये खबर, अगर ऐसा किया तो नहीं मिलेगी एंट्री