Balod News: खुले में शौच के लिए गए डिलीवरी ब्वॉय की पर्स के साथ पैंट भी ले भागे बदमाश, ऐसे पहुंचा थाने
छत्तीसगढ़ के बालोद में शौच के लिए गए एक डिलीवरी ब्वॉय की पर्स के साथ पैंट और गाड़ी की चाबी भी बदमाश लूटकर ले गए. जानें कैसे थाने पहुंचा डिलीवरी ब्वॉय?

Chhattisgarh News: बालोद शहर के बालोद दल्ली मुख्य मार्ग पर जिला पुलिस अधीक्षक बंगले से कुछ ही दूरी पर शौच गए हुए एक डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट की वारदात हुई है जिसके बाद युवक काफी परेशान हो गया और गमछा पहन कर ही वहां से थाने पहुंचा. दरअसल लुटेरों ने पर्स के साथ उसकी पेंट भी लूट ली. गाड़ी की चाबी भी साथ ले गए. पीड़ित ने बताया कि यह तो अच्छा हुआ कि सिर में बांधने के लिए वह हमेशा गमछा साथ रखता है. वरना उन्हें अर्धनग्न अवस्था में आना पड़ता.
जानें कैसे दिया लूट की वारदात को अंजाम
पीड़ित ने बताया कि दो लोग चाकू दिखाकर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है जिस समय वह शौच गया हुआ था जब वह वापस पहुंचा तो बदमाशों ने जेब से चाकू निकाला और पैसे, पेंट और चाबी लूट कर ले गए. पीड़ित का नाम उमेश सोनवानी, पिता सखाराम सोनवानी, ग्राम परसोदा है जो कि डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है. उसने बताया कि उसके पास नगद लगभग 3000 रुपए जेब में रखे हुए थे जिन्हें लुटेरे लूटकर ले गए. दो युवक दो पहिया वाहन में पहुंचे हुए थे.
दिनदहाड़े लूट से शहर में हड़कंप
बेहद ही शांत माने जाने वाले बालोद शहर में दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने शहर में हड़कंप मच गया है और घटनास्थल भी बालोद थाने से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है और उसी से 200 मीटर की दूरी पर जिला पुलिस अधीक्षक का बंगला भी बना हुआ है अब ऐसे क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना से शहरवासियों का कान खड़े होना लाजमी है.
इसे भी पढे़ं:
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में घट रहे हैं कोरोना के मामले, रविवार को मिले 205 नए मरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

