Chhattisgarh News: बालोद में कॉलेज कैंपस में भिड़ीं दो छात्राएं, मारपीट का वीडियो वायरल, प्रिंसिपल ने लिया ये एक्शन
Chhattisgarh: बालोद के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो लड़कियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Fight Between Two Girls In Balod: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दो कॉलेज छात्राएं कॉलेज परिसर के अंदर जमकर मारपीट कर रही हैं. एक पैरों से वार कर रही है तो दूसरी हाथों से हमले कर रही है. दोनों लड़कियों के झगड़े को रोकने की कोशिश कॉलेज छात्र और वहां के लोगों ने की. लेकिन यह छात्राएं मानो एक दूसरे की जानी दुश्मन बन गई थी.
दो कॉलेज छात्राओं के बीच जमकर हुई मारपीट
जानकारी के मुताबिक बालोद के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो लड़कियों के बीच ये लड़ाई हुई है. जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. बात और बहस बाज़ी से शुरू हुआ यह झगड़ा देखते ही देखते लात घूंसे तक पहुंच गया. जिसके बाद दोनों लड़कियों ने कॉलेज में जमकर हंगामा भी किया. इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन शिक्षकों और अन्य छात्र-छात्राओं को भी हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन बात नहीं बनी और लड़कियां एक दूसरे पर हाथ चलाती रही रही.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल
वायरल वीडियो में देखा गया है कि दोनों लड़कियां कॉलेज कैंपस के अंदर एक दूसरे को मारने की कोशिश कर रही हैं. एक लड़की बाल पकड़कर नोच रही है तो दूसरी लड़की लात घुसे चला रही है. इन दोनों छात्राओं की लड़ाई को देखकर वहां पर मौजूद कुछ स्टूडेंट उन्हें छुड़ाने की कोशिश करते हैं. लेकिन यह लड़कियां अपनी लड़ाई में इतने मकबूल है कि एक दूसरे जान के दुश्मन बनने जैसा लड़ाई कर रहे हैं.
प्रिंसिपल के सामने दोनों ने मांगी माफी
इस घटना की जानकारी के बाद कालेज प्रबंधन द्वारा दोनों लड़कियों को जमकर फटकार लगाई गई. जिसके बाद दोनों लड़कियों ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी हैं. कॉलेज के प्रिसिंपल ने मारपीट की ये घटना कालेज स्तर पर ही समझाने के बाद समाप्त कर लिये जाने की जानकारी दी हैं. पुलिस में इस मारपीट को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी हैं.
ये भी पढ़ेंः