Balod Road Accident Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod Road Accident) जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. सात अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई. 


दरअसल में बालोद जिले में हुई इस दर्दनाक हादसे में ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए. 6 लोगों की तत्काल मौत हो गई. जबकि 7 अन्य घायल गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 


ट्रक चालक मौके से फरार 


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी के मुताबिक सड़क हादसे के घायलों को स्थानीय लोगों की मदद  से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू, चार बैठकें होंगी