Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया (Dr. Shivkumar Dahariya) चार मई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के प्रस्तावित विधानसभावार दौरे की तैयारियों का जायजा लेने बलरामपुर-रामानुजगंज (Balrampur-Ramanujganj) पहुंचे, जहां उन्होंने जिले में सरकारी योजनाओं के अमल के संबंध में जानकारी ली. साथ ही इस मौके पर कई निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान मंत्री शिवकुमार डहरिया बलरामपुर के वार्ड नंबर 14 में निर्मित बीटी रोड का भी निरीक्षण किया और सड़क की गुणवत्ता से असंतुष्ट नजर आए. इस दौरान उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क निर्माण करवाने वाले संबधित अधिकारी को फटकार लगाई.

 

यही नहीं मंत्री शिवकुमार डहरिया ने सड़क का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजने का निर्देश भी दिया है. इसके साथ ही मंत्री ने जिला मुख्यालय बलरामपुर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मेडिकल यूनिट का निरीक्षण किया और मौके पर ही अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बीपी मशीन बदलने के निर्देश दिए, जिसके बाद जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया. आपको बता दें कि 4 मई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राज्यभर में विधानसभा वार दौरा होना है. ऐसे में उन्हें कोई कमी नजर न आए, इसके लिए सरकार के मंत्री, विधायक और प्रशासन के लोग इन दिनों काफी एक्टिव होकर काम कर रहे हैं.

 

मंत्री ने मरीजों के परिजनों से भी की मुलाकात

 

बलरामपुर में निरीक्षण के क्रम में मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने धनवंतरी क्लिनिक, जनपद पंचायत कार्यालय और जिला अस्पताल में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके साथ आए परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. साथ ही धनवंतरी क्लिनिक में उपलब्ध दवाओं के नाम सूचीबद्ध कर चस्पा करने के निर्देश दिए. मंत्री डॉ. शिव डहरिया बलरामपुर प्रवास के बाद सरगुजा भी पहुंचे. वहां भी सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

 

ये भी पढ़ें-