बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज में चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल शातिर चोरों ने किसी आम घर में नहीं, बल्कि एसडीएम (SDM) के घर में ही सेंध लगा दी. रात के वक्त जब एसडीएम सो रहे थे, तब चोरों ने उनके बेडरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और खाने-पीने की सामग्री पर हाथ साफ़ कर दिया. इस घटना के बाद एसडीएम डरे हुए है और बंगले में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है.
वहीं पुलिस ने इस मामले पर एसडीएम की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, और एक नाबालिग को पकड़कर पूछताछ कर रही है. ये मामला कुसमी थानाक्षेत्र का है.
किचन की खिड़की में लगे लोहे की रॉड को काटकर चोर घर में घुसे
दरअसल, चोरों ने कुसमी क्षेत्र के एसडीएम अजय किशोर लकड़ा के सरकारी बंगले में हाथ साफ किया. एसडीएम लकड़ा ने बताया कि, बीती रात करीब 3 से 4 बजे के बीच उनके घर में किचन की खिड़की में लगे लोहे की रॉड को हटाकर, चोरों ने घर के अंदर घुसकर उनके बेडरूम की कुंडी को बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद घर में रखा खाने-पीने के सामान पर हाथ साफ किया है. इतना ही नहीं चोरों ने घर की बाउंड्री के अंदर रखी ड्राइवर की मोटरसाइकिल की बैटरी को भी निकालने की कोशिश की, लेकिन उसमें चोरों को सफलता नहीं मिली.
एसडीएम के बंगले में रात में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं
एसडीएम के मुताबिक़, भोर में करीब 5 बजे जब उनकी नींद खुली, तो बेडरूम का दरवाजा बाहर से बंद मिला. जिसके बाद उन्होंने फोन करके अपने ड्राइवर को बुलाया, जिसके बाद चालक जब बंगले में पहुंचा, तो देखा कि अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ है, और एसडीएम अपने बेडरूम में बंद है. एसडीएम अजय किशोर ने बताया कि रात में उनके बगले में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहती है, जिससे कोई बड़ी घटना होने का डर बना रहता है. फिलहाल एसडीएम की रिपोर्ट पर पुलिस एक नाबालिग लड़के को पकड़कर पूछताछ कर रही है, जिसके बाद पुलिस को मामले में और सुराग मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें