Chhattisgarh: बलरामपुर में बैंक सखी योजना के तहत बैंकिंग सेवा शुरू, इन कामों के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर
Balrampur News: दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने के लिए बैंक सखी योजना शुरू की गई है. योजना से पेंशन, मजदूरी और दूसरे कामों के लिए बैंक के चक्कर से छुटकारा मिलेगा.
![Chhattisgarh: बलरामपुर में बैंक सखी योजना के तहत बैंकिंग सेवा शुरू, इन कामों के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर Chhattisgarh Banking service started in Balrampur under Bank Sakhi Scheme Chhattisgarh: बलरामपुर में बैंक सखी योजना के तहत बैंकिंग सेवा शुरू, इन कामों के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/e558ba6671d80878c29764d73df5e84b1689059021863279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Balrampur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgah) के कई जिले आजादी के 75 साल बाद भी कई बुनियादी चीजों से महरूम हैं. इनमें से कई जिले ऐसे भी जहां वर्तमान समय में बैंकिंग सुविधायें (Banking Services) भी नहीं पहुंची हैं. वहीं अब छत्तीसगढ़ सरकार ने दूरदराज इलाकों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लिए बैंक सखी योजना (Bank Sakhi Scheme) सभी जिलों में लागू किया है. इस योजना के तहत प्रदेश के बलरामपुर जिले (Balrampur) में के सुदूर इलाकों में शनिवार (29) जुलाई से बैंकिंग सेवाएं शुरू की गई हैं.
बैंक सखी योजना शुरू होने से इससे जुड़ी महिलाओं को रोजगार से जुड़ने में सहायता मिली है, तो वहीं पेंशन, मजदूरी, सरकारी योजनाओं सहित दूसरे कामों के लिए लोगों को बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बैंक सखी योजना के तहत ये सुविधायें उनको अपने गांव में मिल ही जाएंगी. बैंकिंग सेवा शुरु होने को लेकर जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने कहा कि बलरामपुर में कई दूरदराज के इलाके हैं. उन्होंने कहा कि यहां बैंक सखी योजना के तहत, एक बैंक सखी लगभग 3 से 4 गांवों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रही है. इस योजना से जुड़ी महिलाएं ये सुविधाएं उनके घर के दरवाजे तक पहुंचाती हैं.
क्या है बैंक सखी योजना?
इस योजना का उद्देश्य स्वंय सहायता समहू से जुड़ी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. बैंक सखी को केंद्र सरकार के राष्ट्रीय आजीविका मिशन की तरफ से नियुक्त किया जाता है. इस योजना के तहत के महिलाओं को प्रति माह एक मुश्त सैलरी मिलती है, इसके अलावा मशीन, फर्नीचर और दूसरे चीजों को खरीदने के लिए भी महिलाओं को सहायत राशि मिलती है. इस योजना का उद्देश्य बैंकिंग सुविधाओं को देश के दूरदराज इलाकों तक पहुंचाना है. बैंक सखी योजना से जुड़ी महिलाएं लोगों के नए बैंक खाते खुलवाती हैं और खाताधारकों की समस्या का समाधआन उनके दरवाजे पर करती हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बीजेपी के पूर्व विधायकों को नक्सलियों से जान का खतरा, राज्यपाल को ज्ञापन सौंप की ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)