Jashpur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) की टीम ने ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ एक्शन मोड में है. इस टीम ने वाहन बॉडी गैरेज (Vehicle Body Garage) के अंदर छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला कफ सिरप (Cough Syrup) बरामद किया है. इस मामले में गैरेज संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस नशे के कारोबार से जुड़ा एक अन्य आरोपी अभी फरार है, पुलिस आरोपी की तलाश में हैं. नशे का यह पूरा मामला कांसाबेल थानाक्षेत्र (Kansabel Police Station) का है.


मुखबिर की सूचना पर हुई गैरेज पर छापेमारी
दरअसल, पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि, कांसाबेल का अंकित विश्वकर्मा, जो किराए के भवन में वाहन बाडी गैरेज चलाता है, उसने अपने साथी साद अहमद के साथ मिलकर बीती रात में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप लाकर गैरेज में छिपाकर रखा है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) कुनकुरी मनीष कुमार कुंवर ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर दबिश दी, जहां मौके पर दोनों आरोपी मौजूद मिले. 


Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल से मिले से NSUI के छात्र नेता, आनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


460 नग प्रतिबंधित कफ सिरप हुआ बरामद 
पुलिस ने जब दोनों से प्रतिबंधित कफ सिरप के संबंध में पूछताछ की गई, इसके बाद गैरेज की तलाशी ली गई. तलाशी दौरान तीन नग खाखा कार्टून मिला. जिसमें 460 नग प्रतिबंधित कफ सिरप रखा हुआ था, जिसे पुलिस टीम ने जब्त कर लिया. बाजार में इस कफ सिरप की कीमत 68 हजार 540 रूपये बताई गई है. पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा जायलो वाहन को भी जब्त कर लिया है. 


पूछताछ में आरोपी अंकित विश्वकर्मा और साद अहमद ने बताया कि, वह दोनों ने प्रतिबंधित कफ सिरप को बेचने के लिए लाए थे. मामले में आरोपी अंकित विश्वकर्मा उम्र 23 साल निवासी कांसाबेल और साद अहमद उम्र 26 साल निवासी कांसाबेल के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. 


इन अधिकारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
जहां न्यायालय के आदेश आरोपियों को जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी मनीष कुमार कुंवर, सहायक उप निरीक्षक दिनेश पाण्डेय, राजेश यादव, प्रधान आरक्षक गोविन्द नायक, आरक्षक योगेन्द्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.


बता दें कि, जशपुर जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एसपी विजय अग्रवाल ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया है. इस टीम में एक डीएसपी, एक निरीक्षक, दो उप निरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक और चार आरक्षकों को शामिल किया गया है, जो जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने का काम करेंगे.


 


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: बेटी के शव को कंधे पर उठाकर 10 किमी पैदल चला पिता, Video वायरल, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश