Korba News: बेसबाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा को पहचान दिलाने वाली जिले की ऊर्जावान खिलाड़ी नेहा हांगकांग में देश को गौरवान्वित स्वदेश लौट आई हैं. उन्होंने इस स्पर्धा में भारतीय टीम का हिस्सा बनकर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका हासिल किया. उनकी इस उपलब्धि पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने हर्ष व गर्व व्यक्त करते हुए सम्मानित किया है. बेसबॉल फेडरेशन ऑफ एशिया की इस स्पर्धा में अपनी दखल दर्ज करा एक बार फिर उन्होंने कोरबा व छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है.
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार (13 जून) को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बेसबॉल फेडरेशन ऑफ एशिया द्वारा हांगकांग में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जिले की खिलाड़ी सुश्री नेहा जायसवाल का सम्मान किया. कलेक्टर ने नेहा का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भविष्य में बेहतर खेल प्रदर्शन कर जिले एवं प्रदेश का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं दी. सुश्री नेहा ने भी जिला प्रशासन से मिले के सहयोग के लिए कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया.
यहां से की बीपीएड की पढ़ाई
गौरतलब है कि कटघोरा के मोहलाइन भाठा की रहने वाली 25 वर्षीय बेसबॉल खिलाड़ी नेहा जायसवाल रावतपुरा सरकार कॉलेज रायपुर में बीपीएड की पढ़ाई की है. उसके अच्छे प्रदर्शन से उसका चयन छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ में किया गया. इसके बाद वह बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया टीम की सदस्य बनी एवं हांगकांग में बेसबॉल फेडरेशन एशिया की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ी के रूप में शामिल हुई. बेसबॉल फेडरेशन ऑफ एशिया की ओर से चीन के हांगकांग में प्रतियोगिता विगत माह 21 मई से 2 जून तक खेला गया.
हांगकांग में आयोजित प्रतियोगिता में खेलने जाने से पहले नेहा ने कलेक्टर से मुलाकात की थी. जिला प्रशासन द्वारा नेहा को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया था. नेहा ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा की है. उन्होंने नेहा को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.
साइक्लिंग में भी जीते कई पुरस्कार
होनहार खिलाड़ी नेहा न केवल बेसबाल में, बल्कि साइकिलिंग में भी उतनी ही दक्ष हैं. उन्होंने अपने इस हुनर के जरिए अनेक पुरस्कार जीते. कई लंबी रेस में हिस्सा लेकर कोरबा का मान बढ़ा चुकी हैं. वे न केवल स्वयं साइक्लिंग करती रहीं, बल्कि अपने क्षेत्र के अनेक युवाओं को भी प्रशिक्षित कर आगे बढ़ने का मौका दिलाया. वे कटघोरा क्षेत्र के बच्चों व युवाओं को खेल में आगे बढ़ अपनी प्रतिभा साबित करने प्रोत्साहित कर रहीं हैं. उनका सपना है कि खेलों में करियर को ऊंचाइयों पर ले जाएं और ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर मेडल जीतें.
साइक्लिंग में भी जीते कई पुरस्कार
होनहार खिलाड़ी नेहा न केवल बेसबाल में, बल्कि साइकिलिंग में भी उतनी ही दक्ष हैं. उन्होंने अपने इस हुनर के जरिए अनेक पुरस्कार जीते. कई लंबी रेस में हिस्सा लेकर कोरबा का मान बढ़ा चुकी हैं. वे न केवल स्वयं साइक्लिंग करती रहीं, बल्कि अपने क्षेत्र के अनेक युवाओं को भी प्रशिक्षित कर आगे बढ़ने का मौका दिलाया. वे कटघोरा क्षेत्र के बच्चों व युवाओं को खेल में आगे बढ़ अपनी प्रतिभा साबित करने प्रोत्साहित कर रहीं हैं. उनका सपना है कि खेलों में करियर को ऊंचाइयों पर ले जाएं और ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर मेडल जीतें.