Bastar News : बस्तर में सेवा दे रहे प्रधान आरक्षकों के लिए खूशखबरी, प्रधान आरक्षकों को लेकर आया ये फैसला
Bastar News : छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस में नौकरी करने वाले प्रधान आरक्षकों को लेकर गुरुवार बड़ा फैसला आया है. आईजी ने 237 प्रधान आरक्षकों की पदोन्नत की है.
ASI Promotion : छत्तीसगढ़ के बस्तर में लंबे समय से पुलिस में नौकरी कर रहे 237 प्रधान आरक्षकों को गुरुवार को ASI के पद पर पदोन्नत किया गया हैं. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बस्तर संभाग के सातों जिलों के 237 प्रधान आरक्षक को वरिष्ठता के क्रमअनुसार एएसआई के पद पर पदोन्नति करते हुए उनकी सूची जारी की है. गुरुवार शाम बस्तर के आईजी ने ये सूची जारी की है.
237 प्रधान आरक्षकों को बनाया गया ASI
दरसअल बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने गुरुवार को संभाग के सातों जिलों में पदोन्नत हुए जवानों की सूची जारी की है. जिनमें बस्तर से 37, दंतेवाड़ा से 25, कांकेर से 52, बीजापुर से 37, नारायणपुर से 35 और सुकमा से 22 वही कोंडागांव से 29 जवानों का प्रमोशन हुआ है. आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पदोन्नति से पहले ASI के रिक्त पदों के लिए कुछ दिन पहले ही विभागीय पदोन्नति परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में योग्य पाए गए प्रधान आरक्षकों को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में प्रशिक्षण भी दिया गया था. जिसके बाद सफल हुए 237 प्रधान आरक्षको को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है.
प्रधान आरक्षकों में उत्साह
पदोन्नत हुए इन प्रधान आरक्षकों में कई ऐसे प्रधान आरक्षक है जिन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काफी बेहतर तरीके से अपनी सेवा दी है. वहीं लंबे समय से बस्तर पुलिस में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, वहीं कुछ दिन पहले विभागीय परीक्षा में योग्य पाए गए हैं. श्रेणी के आधार पर सभी प्रधान आरक्षकों को पदोन्नति देते हुए एएसआई बनाया गया है. सूची जारी होने के बाद पदोन्नत हुए इन प्रधान आरक्षकों में भी काफी खुशी है.
ये भी पढ़ें-