BJP Workers Murder Case: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा एक सप्ताह में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. जनप्रतिनिधियों की हत्या के खिलाफ बीजेपी सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ रही है. गुरुवार को भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में जगदलपुर शहर में बीजेपी ने संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन किया. 


पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच धक्का-मुक्की


धरना के बाद बस्तर आईजी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. हालांकि पुलिस बल ने बीजेपी नेताओं को पहले ही बैरिकेट्ड में रोक लिया. इस दौरान पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. पत्रकारों से बात करते प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि कांग्रेस सरकार षडयंत्र पूर्वक बीजेपी नेताओं का टारगेट किलिंग करवा रही है. सप्ताह भर में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या सोची समझी रणनीति है. कांग्रेस सरकार विपक्ष से डरी हुई है. इस वजह से नक्सलियों के साठ-गांठ कर टारगेट किलिंग करवा रही है.


एनआईए की गोपनीय पत्र को सीएम ने किया सार्वजनिक


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डीजीपी अशोक जुनेजा ने इन हत्याओं की जांच के लिए एनआईए को पत्र जारी किया है. मुख्यमंत्री को यह स्पष्ठ करना चाहिए कि क्या अब उन्हें एनआईए पर भरोसा हो गया है. पहले तो वे एनआईए के खिलाफ लगातार प्रश्न उठा रहे थे. एनआईए के खिलाफ में बोल रहे थे, लेकिन क्या अब उनको भरोसा हो गया है. 


एनआईए का पत्र सार्वजनिक करना गलत


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनपआईए का पत्र इतना गंभीर और गोपनीय है. उसे सार्वजनिक करके कांग्रेस और प्रशासन ने यह साबित कर दिया है कि वे इस पर राजनीतिक षड्यंत्र रच रहे हैं. ये षड्यंत्र का एक हिस्सा है. राज्य की कांग्रेस सरकार जनता की सुरक्षा करने में पूरी तरह से फेल है. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, जिसे सरकार संभाल नहीं सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार इस बात को भी नहीं टाल सकती कि किसी घटना की निष्पक्ष जांच हो सके. कुल मिलाकर एनआईए जांच के मामले में कांग्रेस सरकार राजनीतिक षड्यंत्र रच रही है. बीजेपी अपने खोए हुए नेताओं को न्याय दिलाकर रहेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 17 फरवरी को पूरे प्रदेश में दो घंटे तक एनएच का चक्का जाम किया जाएगा. आईजी ऑफिस के घेराव कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, राजनांदगांव के सांसद और बस्तर के प्रभारी संतोष पांडे और प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप के साथ पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और  बस्तर के नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: Mainpat Festival: मैनपाट महोत्सव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने जमाया रंग, कॉमेडियन सुनील पाल ने लोगों को हंसाया