Bastar News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना द्वारा लगभग 11 लाख रुपये की कमीशन खोरी के मामले में बीजेपी दोषी कांग्रेसी पार्षद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर बोधघाट थाना के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई है, दरअसल बीजेपी ने इस मामले के उजागर होने के बाद दोषी कांग्रेसी पार्षद पर एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. उसके बावजूद भी पार्षद पर किसी तरह की कोई कार्रवाई ना होता देख निगम के नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी नेता संजय पांडे के नेतृत्व में सभी बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाना के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं और जब तक कांग्रेसी पार्षद पर FIR दर्ज नहीं हो जाती तब तक आंदोलन में बैठे रहने की बात कही है.


47 परिवारों से लिये 25-25 हजार रुपये


नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने आरोप लगाया है कि शहर के संजय गांधी वार्ड के पार्षद कोमल सेना ने उनके वार्ड के लगभग 47 गरीब और असहाय परिवारों को पीएम आवास का लालच देकर एक एक पीड़ित परिवारों से 25-25 हजार रुपये ले लिया है, बकायदा इन गरीब परिवारों में से कुछ ऐसे भी परिवार हैं जिन्होंने कर्ज लेकर और ब्याज में पैसे लेकर पार्षद को दिए, साल भर से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पीएम आवास को लेकर कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और मामले को टालती रही, जिसके बाद प्रभावित वार्ड वासियों ने पार्षद से अपने दिए हुए पैसे वापस मांगे, लेकिन पार्षद उन्हें बहाना करते हुए 2 महीने तक घुमाते रही और आखिरकार पार्षद ने धमकी भरी लफ्जों में प्रभावित लोगों से लिए गए पैसे को वापस देने से साफ इनकार कर दिया.  बीजेपी नेता का कहना है कि बकायदा कांग्रेसी पार्षद के द्वारा इन प्रभावितों से पैसे लेने की ऑडियो रिकॉर्डिंग और वार्ड के लोगों द्वारा बनायी गयी वीडियो रिकॉर्डिंग भी है.


इसके बावजूद पुलिस प्रशासन दोषी पार्षद पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मामले को 6 से 7 दिन बीतने के बावजूद ना ही पुलिस ने इस मामले की जांच की है और ना ही पार्षद पर कोई कार्रवाई की है, ऐसे में बीजेपी ने पार्षद पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, बावजूद इसके कांग्रेसी नेताओं के दबाव में पुलिस पार्षद पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. संजय पांडे ने कहा कि पार्षद द्वारा पैसे लेने के सारे सबूत पुलिस को मिलने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना साफ उजागर करता है कि बस्तर में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और प्रभावित वार्ड वासियों को न्याय दिलाने की बजाय सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस काम कर रही है.


अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे बीजेपीई


बीजेपी ने इस कमीशन खोरी की खेल में बस्तर के सांसद और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के भी मिलीभगत होने का आरोप लगाया है, साथ ही अब कमीशन खोरी के इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में बीजेपी के पूर्व मंत्रियों के साथ सभी बड़े नेता कांग्रेस की इस धोखाधड़ी और कमीशन खोरी के मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे है, संजय पांडे का कहना है कि पुलिस के इस रवैये के खिलाफ सभी बीजेपी पदाधिकारी कार्यकर्ता और वार्डवासी बोधघाट थाना के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं, उनका कहना है कि जब तक कांग्रेसी पार्षद पर एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती और पीड़ितों से ली गयी  रकम वापस नहीं कर दी जाती तब तक बीजेपी थाना के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेगी.


इसे भी पढ़ें :


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में किसानों को बड़ी राहत, सीएम भूपेश बघेल ने किया ये एलान


Chhattisgarh News: सिविल सेवा के काडर नियमों के संशोधन के पक्ष में नहीं छत्तीसगढ़, सीएम बघेल ने पीएम को लिखा पत्र