Covid New Variant XE Alert in Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी तीसरी लहर (Third Wave) के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण की आहट होने से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) पूरी तरह अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य संचालक की ओर से सभी जिलों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है. पत्र में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट एक्सई (Corona New Variant XE) से लोगों को बचाने और छत्तीसगढ़ में रोकथाम की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा गया है.
कोरोना के नए वेरिएंट एक्सई ने बढ़ाया टेंशन
कोरोना संक्रमण के दौर में विशेषज्ञों ने अब एक नए वेरिएंट एक्सई की पहचान की है. एक्सई का प्रभाव देश के कई राज्यों में देखा जा रहा है. स्वास्थ्य संचालक की तरफ से संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र जारी अलर्ट किया गया है. जिले के सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं. बस्तर जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि कोविड का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. कोविड के नए वेरिएंट एक्सई की पहचान होने के बाद रोकथाम के लिए तेजी से काम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में रैपिड एंटीजन जांच बढ़ाई जा रही है.
सर्दी, बुखार, खांसी में कोविड टेस्ट अनिवार्य
कोविड के नए वेरिएंट एक्सई का ट्रांसमिशन रेट अधिक है. इस वजह से इसके फैलने की संभावना भी ज्यादा है और इसलिए जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में सर्दी, बुखार, खांसी, बदन दर्द और सिर दर्द में मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसी भी माध्यम से कोविड के मामले सामने आने पर पहले की तरह ही सभी मरीजों का इलाज और देखभाल किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं और कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों का टेस्ट अनिवार्य रूप से कराया जाएगा.
कोविड नियंत्रण के लिए राज्य से इस संबंध में समय-समय पर मिले निर्देश और मार्गदर्शन का पालन किया जाएगा और नियंत्रण टीम के माध्यम से कार्य सुचारू रखे जाएंगे. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि बस्तर जिले में अभी कोरोना के काफी कम मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. कोविड के नये वेरिएंट एक्सई के खतरे को देखते हुए बस्तर संभाग में अलर्ट जारी किया गया है.