Bastar News: बस्तर जिले में 48 घंटे में 400 कोरोना केस, कोविड नियमों की लापरवाही पर कलेक्टर ने दी ये चेतावनी
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कोरोना मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोग कोरोना नियमों के पालन को लेकर सचेत नहीं दिख रहे हैं, यहां जानिये लोगों की लापरवाही पर बस्तर कलेक्टर ने क्या चेतावनी दी है.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है, पिछले 48 घंटों में 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें 70 फीसदी से ज्यादा लोग एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 48 घंटे में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन के अधिकारी भी अब सतर्कता बरतते हुए नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब 10 घंटे का नाइट कर्फ्यू रहेगा.
दरअसल पिछले सप्ताह भर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर से जिले में 700 से अधिक एक्टिव केस हैं और इसमें से केवल 48 घंटों में ही 400 संक्रमित मरीजों की मिलने की पुष्टि हुई है, वहीं अब तक तीसरी लहर से 4 लोगों की जान जा चुकी है. प्रशासन द्वारा धीरे-धीरे कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के साथ ही हर तीसरे मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है, इधर बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 20 से भी अधिक स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया है, बावजूद इसके इसका कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है, और दिन-ब-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
बस्तरवासी बरत रहे लापरवाही
इधर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े की वजह मौसम में अचानक बदलाव और बस्तरवासियों की लापरवाही बतायी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बस्तर वासी कोरोना को लेकर सतर्कता नहीं बरत रहे हैं और घोर लापरवाही बरती जा रही है, जिसके चलते तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इधर प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि मास्क की अनिवार्यता के लिए बकायदा जिला और पुलिस प्रशासन की टीम बिना मास्क लगाकर घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई भी कर रही है और उनसे चालान के रूप में राशि भी वसूली जारी है, बावजूद इसके बस्तरवासी पुलिस के इस चालानी कार्रवाई से भी नहीं सुधर रहे, खासकर शहरी इलाकों में कोरोना के संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए लोग घोर लापरवाही बरत रहे हैं.
प्रशासन उठा सकती है ठोस कदम
इधर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि अगर जिले में यही हाल रहा और लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ तो प्रशासन और कई ठोस कदम उठा सकती है, कलेक्टर का कहना है कि प्रशासन बढ़ते कोरोना के प्रकोप के रोकथाम के लिए पूरी तरह से सतर्क है, लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं, आने वाले समय में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव करने के साथ ही और भी कई ठोस कदम उठा सकती है.
इसे भी पढ़ें :
Super Fighter Vehicle MVP: छत्तीसगढ़ में अब नक्सलियों की खैर नहीं, निपटने के लिए अब आ गया है 'ऐरावत'