(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, केवल बस्तर में हुआ 150 करोड़ का व्यापार
Dhanteras 2023: छत्तीसगढ़ के बस्तर में धनतेरस के मौके पर 150 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है. व्यापारियों ने कहा कि इस साल सामानों की अच्छी बिक्री होने के साथ खरीदारों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Diwali 2023: हर साल दिवाली का सबको बेसब्री से इंतजार रहता है. साल 2023 में दिवाली 12 नवंबर 2023 रविवार को मनाई जाएगी. ऐसे में छत्तीगसगढ़ के बस्तर में भी दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है. बस्तर वासियों ने धनतेरस पर जमकर खरीदारी भी की, कोरोनाकाल की वजह से बीते 2 साल तक दीपावाली फीकी पड़ी रही लेकिन इस साल बस्तर संभाग के बाजारों से रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी हुई है. सबसे ज्यादा सर्राफा व्यापार, ऑटोमोबाइल के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी जमकर खरीदारी हुई है.
बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स से मिली जानकारी के मुताबिक धनतेरस में ही केवल बस्तर संभाग में 150 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है. व्यापारियों ने कहा कि इस साल सामानों की अच्छी बिक्री होने के साथ खरीदारों का भी अच्छा रिस्पांस मिला, साथ ही बस्तर संभाग में विधानसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण का चुनाव होने के बावजूद जिला प्रशासन ने भी व्यापारियों का पूरा सहयोग किया. वहीं राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दीपावाली से पहले वेतन मिलने से उनमें काफी खुशी देखी गयी और उन्होंने भी जमकर खरीददारी की, शासकीय कर्मचारियों के अलावा बाकि वर्गों ने भी इस साल धनतेरस में जमकर खरीदारी की.
धनतेरस को लेकर बजारों में रौनक बढ़ी
बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि इस साल दीपावली पर्व में हर सेक्टर में अच्छा कारोबार हो रहा है. धनतेरस में ही बस्तर संभाग के 6 जिलों में लगभग 50 करोड़ रुपए के आसपास गहने बिकने का अनुमान सर्राफा व्यापारियों ने लगाया है, जबकि 40 करोड़ से ज्यादा ऑटोमोबाइल सेक्टर में व्यापार हुआ है. इसके अलावा बर्तन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स ,कपड़े और अन्य सामानों की खरीदारी भी बस्तर वासियों ने जमकर की है. 2 साल कोरोना की वजह से दीपावली पर्व के मौके पर बाजारों में रौनक देखने को नहीं मिली लेकिन इस साल मुख्य बाजारों से लेकर छोटे छोटे बाजारों में भी बड़ी संख्या में बस्तर वासियों की भीड़ देखने को मिली और जमकर खरीदारी भी की.
व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिले
अध्यक्ष ने कहा कि हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग ने जरूर स्थानीय व्यापारियों को कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर के कारोबार में थोड़ा प्रभावित किया है लेकिन व्यापारियों ने कहा कि इस साल अच्छी सेल होने के साथ लोगों का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इधर ऑटोमोबाइल सेक्टर में धनतेरस के दिन ही 1200 से अधिक टू व्हीलर वाहन बिक्री हुई जबकि 150 से ज्यादा चार पहिया वाहन बिकने का अंदाजा लगाया गया है. वहीं लोगों ने गहने और आभूषणों की भी जमकर खरीदारी की, जिससे सर्राफा व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं.अध्यक्ष ने कहा कि इस साल दीपावली त्योहार में कारोबार की जो उम्मीद व्यापारियों ने की थी लगभग वैसे ही रिस्पांस इस बार मिला है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: CM पद को लेकर टीएस सिंह देव का बड़ा बयान, कहा- 'चुनाव जीतेंगे तो लाइन में सबसे पहले...'