Diwali 2022 Shopping:  छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी दीपावली का त्यौहार इस साल बस्तरवासियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया और इस बार लोगों ने जमकर खरीददारी भी की. कोरोनाकाल की वजह से बीते  2 साल तक दीपावाली फीकी रही थी लेकिन इस साल बस्तर संभाग के बाजारों से रिकॉर्ड तोड़ खरीददारी हुई है, सबसे ज्यादा सर्राफा व्यापार, ऑटोमोबाइल के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी जमकर खरीददारी हुई. बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स से मिली जानकारी के मुताबिक धनतेरस से दीपावली तक केवल 3 दिनों में ही पूरे बस्तर संभाग में 60 से 70 करोड़ रुपये का व्यापार रहा.


व्यापारियों ने कहा कि इस साल सामानों की अच्छी बिक्री होने के साथ खरीददारों का भी अच्छा रिस्पांस मिला, साथ ही जिला प्रशासन ने भी व्यापारियों का पूरा सहयोग किया. हालांकि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दीपावाली से पहले वेतन नहीं मिलने से उनमें निराशा जरूर देखने को मिली और उन्होंने अनुमान के मुताबिक खरीदारी नहीं की, लेकिन बाकी वर्गों ने इस दिवाली जमकर खरीददारी की.




सर्राफा बाजार में जमकर हुई खरीददारी


बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि इस साल दीपावली पर्व में हर सेक्टर में अच्छा कारोबार हुआ, बस्तर संभाग के 6 जिलों में लगभग 30 करोड़ रुपए के आसपास गहने बिकने का अनुमान सर्राफा व्यापारियों ने लगाया है, जबकि 15 करोड़ से ज्यादा ऑटोमोबाइल सेक्टर में व्यापार हुआ है, इसके अलावा बर्तन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स ,कपड़े और अन्य सामानों की खरीदी भी बस्तरवासियों ने जमकर की है.




2 साल कोरोना की वजह से दीपावली पर्व के मौके पर बाजारों में रौनक देखने को नहीं मिली, लेकिन इस साल मुख्य बाजारों से लेकर छोटे छोटे बाजारों में भी बड़ी संख्या में बस्तरवासियों की भीड़ देखने को मिली, और जमकर खरीददारी भी की. अध्यक्ष ने कहा कि हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग ने जरूर स्थानीय व्यापारियों को कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर के कारोबार में थोड़ा प्रभावित किया, लेकिन व्यापारियों ने कहा कि इस साल अच्छी सेल होने के साथ लोगों का भी अच्छा रिस्पांस मिला.


इधर ऑटोमोबाइल सेक्टर में धनतेरस के दिन ही 1000 से अधिक टू व्हीलर वाहन बिक्री हुई जबकि 100 से ज्यादा चार पहिया वाहन बिकने का अंदाजा लगाया गया है, वहीं लोगों ने गहने और आभूषणों की भी जमकर खरीददारी की, जिससे सर्राफा व्यापारियों के बांछें खिल गए हैं, अध्यक्ष ने कहा कि इस साल दीपावली त्यौहार में कारोबार  की जो उम्मीद व्यापारियों ने की थी लगभग वैसे ही रिस्पांस इस बार मिला है.


इसे भी पढ़ें:


Bastar News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के बस्तर दौरे पर बीजेपी का निशाना, कहा- नक्सलियों का हौसला बढ़ा