Covid Vaccination: तीन जनवरी से शुरू हुए बच्चों के टीकाकरण अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहले दिन बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी अभियान के पहले दिन ही बड़ी संख्या में केंद्रों तक पहुंच कर कोविड का टीका लिया. प्रशासन द्वारा रखे गए लक्ष्य से करीब 500 अधिक बच्चों ने कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए टीका लिया. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक तीन जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के पहले ही दिन जिले में करीब 2600 बच्चों ने कोविड का टीका लिया. प्रशासन द्वारा जिले में कुल 25 केंद्र बनाए गए है. जिसमें शहरी क्षेत्र में पांच और ग्रामीण क्षेत्र में 20 केंद्र हैं. ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए 20 केंद्रों में कुछ टीकाकरण केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी हैं. यहां भी बड़ी संख्या में ग्रामीण बच्चों ने केंद्र तक पहुंच टीका लगवाया. 

2600 बच्चों को लगी वैक्सीन
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सी.आर मैत्री के मुताबिक तीन जनवरी से शुरू हुई 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रशासन ने पहले दिन दो हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन इस आंकड़े को पार करते हुए 2600 बच्चों ने पहले ही दिन टीका लगवाया. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी टीकाकरण को लेकर उत्सुकता दिखाते हुए बकायदा सुबह नौ बजे से ही लंबी कतार में लगकर अपनी पारी का इंतजार करते हुए टीका लिया. टीकाकरण केंद्र में कुछ ऐसे भी केंद्र है जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बनाए गए हैं. यहां प्रशासन को काफी कम बच्चों के पहुंचने का अनुमान था लेकिन बड़ी संख्या में यहां भी सुबह से ही बच्चे कोविड वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे.

पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध
टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी. आर मैत्री ने बताया कि तीन जनवरी से बच्चों के लिए लगने वाले कोविड वैक्सीन को लेकर राज्य शासन की ओर से 19 हजार 200 डोज प्राप्त हुए. पहले ही दिन 2600 डोज लगाए गए. मैत्री ने कहा कि स्वास्थ विभाग के पास पर्याप्त वैक्सीन है. शिक्षा विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के दो-दो कर्चारियों की ड्यूटी लगाई गई है. टीकाकरण के पहले दिन पूरे 25 केंद्रों में कहीं से भी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली. शांतिपूर्ण तरीके से बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाया गया और कहीं भी बच्चों की तबीयत बिगड़ने जैसी हालात देखने को नहीं मिली.

52 हजार बच्चों को लगाना है टीका
इधर कोरोना टीकाकरण में बस्तर जिले के 15 से 18 वर्ष के कुल 52 हजार 152 किशोरों का टीकाकरण किया जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें बकावंड ब्लॉक के 7993, बास्तानार के 2022, बस्तर के 9665, दरभा के 2632, लोहण्डीगुड़ा के 3614, तोकापाल के 3644 जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्र के 7048 और जगदलपुर शहरी क्षेत्र के 15534 किशोर-किशोरियों को कोवैक्सिन का टीका लगाया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election: 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, उत्तराखंड में नहीं आयेगी भाजपा दोबारा' कांग्रेस ने जारी किया 'थीम सॉन्ग'


Bharatpur Crime News: भरतपुर में छात्रा को टीचर ने मारा चांटा तो फौजी पिता ने स्कूल मालिक पर चला दी गोली, जानें- फिर क्या हुआ