Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद प्रसिद्ध देवी मंदिर में बीते माह हुए चोरी की गुत्थी बस्तर पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक गिरोह को पकड़ा है जिनके द्वारा बीते कुछ महीने से जिले के मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा था, और यहां देवी देवताओं को श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए सोने चांदी के जेवरात के साथ दानपेटी से नगदी की चोरी की जा रही थी. पुलिस ने चोरी के मामले में मुख्य आरोपी समेत 5 आरोपियों को पकड़ा है और इनके पास से जिले के 4 मंदिरों से चोरी की गई लगभग 10 लाख के जेवरात और 23 हजार नगद बरामद किये हैं. इस मामले में 2 अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश भी टीम के द्वारा किये जाने की बात कही जा रही है.
सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी तक पहुचीं पुलिस
बस्तर एसपी जितेंद्र मीणा ने बताया कि बीते सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर में जिले के बालिकोंटा गांव में मौजूद दो मंदिरों के साथ गिरौला स्थित बस्तर की प्रसिद्ध देवी मंदिर और बस्तर ब्लॉक के एक मंदिर से इस गिरोह ने देवी देवताओं के आभूषणों पर हाथ साफ किया था. साथ ही दान पेटी को भी अपना निशाना बनाया था. गिरौला में मौजूद प्रसिद्ध हिंगलाज माता के मंदिर में चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई और पड़ोसी राज्य ओडिशा पुलिस से भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मदद ली गई. जिसके बाद पुलिस ने मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी जगन्नाथ के साथ कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी बस्तर जिले के ही रहने वाले हैं जो लगातार मंदिरों को अपना निशाना बना रहे थे. आरोपियों की धरपकड़ के बाद लगातार इनसे पूछताछ की गई जिसके बाद इनके पास से मंदिरों से चोरी गयी आभूषण जो अलग-अलग जगहों में छिपा कर रखा गया था उसे आरोपियों के निशानदेही पर बरामद किया गया, हालांकि कुछ आभूषणों को गिरफ्तार आरोपी दो से ज्यादा बेचने में कामयाब हो गए. जिसकी तलाश भी पुलिस कर रही है.
दो आरोपी की तलाशी जारी
बस्तर एसपी ने बताया कि मंदिरों से आरोपियों द्वारा चोरी किये गए लगभग 90 फीसदी आभूषण पुलिस ने बरामद कर लिये गए हैं, जिसकी कुल कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है, साथ ही 4 मोटर साइकिल के साथ 23 हजार रुपये नगद भी पुलिस ने बरामद किये हैं, हालांकि अभी भी इस गिरोह के दो आरोपी फरार हैं, साथ ही कुछ और आभूषण भी इनसे बरामद किया जाना है, इनकी भी जल्द गिरफ्तारी का दावा बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने किया है. इधर पुलिस ने पांचों आरोपियों को रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया है, बताया जा रहा है कि यह गिरोह काफी लंबे समय से सक्रिय था और इनके द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था, इधर बस्तर एसपी ने इस मामले को सुलझाने वाले सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया.
इसे भी पढ़ें :