Bijakasha Waterfall News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर जिले में वन्यजीवों लगातार ग्रामीण अंचलों और शहरी इलाकों में घुस आते हैं जिससे लोगों दहशत का माहौल बना हुआ है. हाल ही में चित्रकोट फॉरेस्ट एरिया में वन विभाग (Forest Department) टीम ने पिछले कुछ महीने से आंतक मचाने वाले तेंदुआ को रेस्क्यू कर पकड़ा था, और उसे कांगेर वैली नेशनल पार्क के घने जंगल में छोड़ा था. एक बार फिर बस्तर (Bastar)फॉरेस्ट एरिया के बीजाकासा वॉटरफॉल की तरफ तेंदुए (Leopard) ने एक किसान की बाड़ी में घुसकर मवेशी का शिकार किया है जिससे इस इलाके में भी अब दहशत का माहौल बना हुआ है.
हर साल ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक बीजाकासा वॉटरफॉल घूमने आते हैं. चारों ओर घने जंगलों से घिरा यह इलाका वन्यजीवों के लिए काफी सेफ जोन माना जाता है. ऐसे में अब इस इलाके में तेंदुआ दिखने से स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी वन विभाग ने गाइडलाइन जारी की है. बस्तर वन परिक्षेत्र के अधिकारी बीएल सुरोजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर के फॉरेस्ट एरिया के ग्राम रतेंगा बिजाकासा पारा में बीती रात तेंदुए ने एक किसान के घर के बाड़ी में बंधे एक मवेशी को अपना शिकार बनाया है जैसे इसकी सूचना मिली तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
ठंड के मौसम में भोजन की तलाश में आते हैं तेंदुए
अधिकारी ने बताया कि बिनता और कक़नार घाटी के नीचे बड़ी संख्या में तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी विभाग को मिलती रही है. खासकर ठंड के मौसम में तेंदुए भोजन की तलाश में मवेशियों का शिकार करने घाटी चढ़ते हैं. रतेंगा इलाके में इससे पहले भी तेंदुआ के दिखे जाने की जानकारी मिलती रही है. हालांकि यह पहली बार है जब बीजाकासा पर्यटन स्थल के क्षेत्र में तेंदुआ को देखा गया है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम लगातार इस इलाके में मौजूद है.
पर्यटकों के लिए जारी की गई गाइडलाइन
इधर बिजाकासा पर्यटन स्थल प्रसिद्ध वाटरफॉल के लिए भी मशहूर है. यहां पर नैसर्गिक वॉटरफॉल का नजारा देखने ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने पर्यटकों के लिए गाइडलाइन जारी की है. तेंदुआ दिखने पर इस क्षेत्र में पर्यटकों को नहीं आने की सलाह भी दी जा रही है. इसके अलावा ग्रामीणों को भी अकेले जंगल की ओर नहीं निकलने और शाम होते ही अपने मवेशियों को सुरक्षित रखने की सलाह विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई है.
ये भी पढ़ें- Durg Dry Day: चुनाव नतीजों के दिन दुर्ग में शराब दुकानें रहेंगी बंद, कलेक्टर ने किया Dry Day का एलान