Lok Sabha Election 2024: महिला जिला अध्यक्ष समेत 7 नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का दामन, बीजेपी में हुए शामिल
Lok Sabha Elections: प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की शहर जिला महिला अध्यक्ष सहित सात लोग बीजेपी में शामिल हो गए.
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है, महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष सरला तिवारी ने रविवार (3 मार्च) को बीजेपी प्रवेश कर लिया है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सिंहदेव ने जिला कार्यालय में सरला तिवारी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. सरला तिवारी कांग्रेस में महिला विंग की शहर अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश महिला कांग्रेस में महासचिव के पद पर भी रही.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के रीति नीति से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी में प्रवेश किया है, सरला तिवारी ने बताया की मोदी सरकार में महिलाओं के हित में कई काम हुए जिसे वे प्रभावित हुई कांग्रेस में रहते उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थी. कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष सरला तिवारी समेत करीदगांव के उप सरपंच और कांग्रेसी नेता विष्णु प्रसाद पाणिग्रही, पंच लक्ष्मी मोर , कांग्रेसी कार्यकर्ता लच्छूराम बघेल, रामलाल कश्यप और अनिल बघेल ने बीजेपी प्रवेश किया है.
कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार छोड़ रहे पार्टी
दरअसल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिला हार के बाद बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों से कांग्रेसी नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी था, इसकी वजह अंतर्कलह का आरोप लगना और गुटबाजी बताई गई, वहीं लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष सरला तिवारी ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है और बीजेपी का दामन थाम लिया है , हालांकि कांग्रेस के इतने बड़े नेता के पार्टी छोड़ने को लेकर अब तक कांग्रेस के पदाधिकारी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
क्या कहना है प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की शहर जिला महिला अध्यक्ष सहित सात लोगों ने बीजेपी में प्रवेश किया है, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास इस मूल मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी देश के सर्वांगीण विकास व देशवासियों की सेवा के लिये निरंतर कार्य कर रही है. बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता देशसेवा व राष्ट्र निर्माण के लिये कार्य करता है. बीजेपी का कार्यकर्ता होना गौरव का विषय है, यही वजह है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता लगातार अपनी पार्टी को छोड़ बीजेपी में प्रवेश कर रहे हैं. बीजेपी जिला कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बीजेपी में प्रवेश करने वाले सभी सात लोगों को भगवा गमछा पहनाकर अभिनंदन किया.
ये भी पढ़ें: Naxal Encounter: कांकेर में नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद, हार्डकोर नक्सली को भी किया ढेर