Bastar News: बस्तर की धाकड़ बेटी ने किया कमाल, माउंट मेंटोक कांगड़ी-3 की चोटी पर फहराया तिरंगा
Chhattisgarh News: बस्तर की रहने वाली नैना सिंह धाकड़ ने माउंट मेट्रो कांगड़ी-3 पर लगभग 6250 मीटर ऊंची बर्फीले चोटी पर तिरंगा फहराकर छतीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है.

Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ (Naina Singh Dhakad) ने एक बार फिर अपने मुकाम को हासिल कर बस्तर और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया है. बस्तर जिले के एक छोटे से गांव में पली-बढ़ी नैना धाकड़ ने माउंट मेंटोक कांगड़ी-3 पर लगभग 6250 मीटर ऊंची बर्फीले चोटी पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराया है. जिसके बाद यहां तक पहुंचने वाली नैनाधाकड़ छत्तीसगढ़ की पहली पर्वतारोही बन चुकी है.
सीएम ने की नैना धाकड़ की तारीफ
नैना धाकड़ ने पर्वतारोहण अभियान में फिर से शामिल होकर देश, राज्य और क्षेत्र का नाम एक नए रिकॉर्ड के साथ दर्ज किया है. नैना ने बताया कि उसने लेह लद्दाख की चोटी माउंट मेंटॉक कांगड़ी- 3 जिसकी ऊंचाई लगभग 6250 मीटर है और मेंटोक कांगड़ी-2 जिसकी ऊंचाई 6150 मीटर और मेंटोक कांगड़ी- 1 जिसकी ऊंचाई 6100 मीटर है. उसकी चढ़ाई की है. इस ऊंची चोटी की चढ़ाई करने वाली नैना धाकड़ पहली महिला बन चुकी है. इस उपलब्धि को लेकर बस्तर वासियों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी नैना सिंह धाकड़ की तारीफ की है...
Raipur News: मंत्री कवासी लखमा की तबीयत बिगड़ने पर कराया गया भर्ती, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
16 घण्टों में तीन पहाड़ों की चढ़ाई
नैना सिंह धाकड़ ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे10 सदस्य टीम इस सबसे ऊंची चोटी में चढ़ाई के लिए निकली हुई थी. लेकिन एक के बाद एक 10 में से 7 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और सिर्फ 3 लोग ही इस मेंटॉक कांगड़ी- 3 तक चढ़ाई कर पाए. जिसमें दो पुरुष और नैना एक अकेली महिला पर्वतारोही शामिल है. नैना ने बताया कि ये चढ़ाई काफी कठिनाईयों से भरी रही, खराब मौसम और 4 दिनों तक लगातार बर्फबारी, बारिश और लगभग 80 से 90 की स्पीड में चल रही ठंडी हवाएं उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसने अपने हौसले को कम होने नहीं दिया और यहां तक चढ़ाई कर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया.
बता दें कि नैना धाकड़ ने बताया कि उसने महज 16 घंटे में लगातार ऊंची चोटी की चढ़ाई करते हुए तीन पहाड़ों को पार करने के बाद माउंट मेंटोक कांगड़ी- 3 पर चढ़ाई करने का मुकाम हासिल किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
