Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की माड़ डिवीजन कमेटी ने एक प्रेस नोट जारी किया है. इस प्रेस नोट के माध्यम से नक्सलियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुछ नेता तुलार पहाड़ को बेच रहे हैं. विकास कार्यों के नाम पर तुलार धाम के मंदिर की शक्ति को नष्ट करना चाहते हैं. मंगनार से तुलार तक सड़क निर्माण का कार्य कर रहे हैं. प्रेस नोट के मुताबिक, सड़क बनाकर इलाके में 10 करोड़ से अधिक पेड़-पौधों को तबाह किया जाएगा. नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में लिखा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद विकास के नाम पर उनके जल-जंगल-जमीन को खत्म करना चाह रहे हैं.
इन लोगों को पर्चा जारी कर दी धमकी
नक्सलियों ने अपने पर्चे में कुछ लोगों के नामों का भी जिक्र किया है, जिसमें तुलार पहाड़ को बेचने और यहां सड़क बनाने वाले ठेकेदार, गांव के पूर्व सरपंच मानकू राम, बारसूर के जगत पुजारी और एक अन्य का नाम लिखकर कहा कि इनको जन अदालत में सजा देंगे. ये सभी अपने निजी स्वार्थ के लिए कुछ पूंजीपतियों के हाथों तुलार पहाड़ को बेचना चाहते हैं. माड़ डिवीजन कमेटी ने कहा कि जल-जंगल-जमीन हमारा है और इसमें केवल आदिवासियों का हक है.
पुलिस ने किया अलर्ट जारी
नक़्सलियों ने अपने पर्चे में लिखा है कि तुलार इलाके में सड़क मार्ग बनाकर पुलिस कैम्प स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि फोर्स अंदर घुसकर ग्रामीणों को प्रताड़ित कर सके और फर्जी एनकाउंटर कर लोगों को मार सके. साथ ही झूठे नक्सल प्रकरण में ग्रामीणों को फंसाकर जेल भी भेजा जाएगा. नक्सलियों ने कहा कि जो भी तुलार पहाड़ को बेचने में साथ देगा उसे नक्सली संगठन जन अदालत लगाकर सजा देगा. इधर नक्सलियों द्वारा पर्चा जारी करने के बाद बस्तर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में जिसके नाम से भी नक्सलियों ने धमकी भरा पर्चा जारी किया है, उन्हें सतर्क रहने के साथ ही अंदरूनी क्षेत्रों में नहीं जाने की सख्त हिदायत दी है, साथ ही लगातार इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम द्वारा सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें :