सुकमा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  के बस्तर ( Bastar) में नक्सलियों ने 25 अप्रैल को अपने बंद के  दौरान उपस्थिति दर्ज कराते हुए जमकर उत्पात मचाया.  सोमवार की सुबह नक्सलियों ने एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया.  इस आगजनी की वारदात में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. 

 

नेशनल हाइवे पर दिया घटना को अंजाम

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उड़ीसा के मलकानगिरी से यात्रियों को लेकर बस हैदराबाद के लिए निकली थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के कोंटा से लगभग 25 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश के चिंतुर थाना क्षेत्र के कोतुर में हथियार बंद नक्सलियों ने बस को रोका और सभी यात्रियों को बंदूक की नोक पर बस से उतार दिया. इसके बाद नक्सलियों ने बस में आग लगा दी. इस आगजनी में यात्री बस जलकर पूरी तरह खाक हो गयी. वहीं इस नक्सली वारदात की सूचना  मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा सुरक्षाबल के जवानों को भी सर्चिंग के लिए क्षेत्र में रवाना कर दिया गया है.

 

साथी नक्सली की याद में बुलाया बंद

बता दें कि दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) की सदस्य हार्डकोर महिला नक्सली निर्मला उर्फ नर्मदा दीदी की इलाज के दौरान मौत हो गई  थी. निर्मला ने महाराष्ट्र के जेल में 9 अप्रैल को दम तोड़ा था. निर्मला की मौत को साथी नक्सलियो ने शासन प्रशासन की साजिश बताया है. इसी विरोध में और निर्मला की याद में नक़्सलियो ने 25 अप्रैल को दंडकारण्य  बंद का आह्वान किया है. गौरतलब है कि अपने बंद के दौरान नक्सली हमेशा से ही बस्तर के अलग-अलग क्षेत्र में उत्पात मचाते आए हैं. यही कारण है कि नक्सलियों ने इस यात्री बस को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर दंडकारण्य बंद को सफल बनाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें