Chhattisgarh News: बस्तर में कोरोना मरीज मिलने के बाद सख्ती, 2 वार्डों को बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन
New Corona Case: बस्तर में काफी दिनों के बाद दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने दोनों ही वार्डों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
Bastar Corona Update: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. शहर के दो वार्डों के कुछ क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इन दोनों ही वार्ड के कुछ क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. अगले सात दिनों तक इन क्षेत्रों में आमजनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा. साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में बैरिकेट्स भी लगाए जा रहे हैं.
दोनों जोन को बैरिकेट्स से घेरा
कोरोना से संक्रमित पहला मरीज शहर के महेंद्र कर्मा वार्ड वृंदावन कॉलोनी में मिलने की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरा मामला शहर के धरमपुरा में आया है. प्रशासन के अधिकारियों ने संक्रमित मरीज मिले दोनों ही क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश जारी किया है. आदेश आने के बाद प्रशासन ने वृंदावन कॉलोनी और धरमपुरा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर आना-जाना बंद कर दिया है. अब अगले सात दिनों तक आमजनों के लिए ये रास्ता बंद रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा इन दोनों जोन को बैरिकेट्स लगाकर घेरा गया है.
दो लोगों के जांच सैंपल आये पॉजिटिव
दरअसल पिछले कुछ दिनों से बस्तर में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले थे. लेकिन जांच के लिए सैम्पल लेने के दौरान शनिवार शाम को दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसके दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. हालांकि यह भी जानकारी मिली है कि कोरोना पोजेटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन दोनों ही मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाल रही है. इधर कोरोना संक्रमित पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने तत्काल शहर के इन दोनों क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया. वहीं दोनों ही संक्रमित मरीजों के ट्रेवल्स हिस्ट्री निकालने का काम भी पुलिस कर रही है. फिलहाल सात दिनों तक इन दोनों ही क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. यहाँ कंटेनमेंट जोन के सारे नियमों का पूरा पालन किया जाएगा. साथ ही इस क्षेत्र में आमजनों के आवागमन पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें-
Bastar News: नए साल के पहले दिन इस मंदिर में उमड़ती है लोगों की भीड़, जानिए क्या है मान्यता