Bastar News: महंगे स्मार्टफोन चलाने की थी ख्वाहिश, चोरी कर ले उड़ा 14 मोबाइल फोन, गिरफ्तारी के बाद खुले बड़े राज
Bastar: हंगे मोबाइल चलाने के शौक में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक नाबालिक को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के परपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Chhattisgarh News: महंगे मोबाइल (Mobile) चलाने के शौक में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक नाबालिक को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) जिले के परपा पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है. इस नाबालिग के पास से पुलिस ने चोरी की गई कुल 14 स्मार्टफोन (Smart) बदामद किए हैं. इसके अलावा चोर के पास से एक टैबलेट साथ ही 51 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है.
कहां से की चोरी
पुलिस द्वारा गिरफ्तार नाबालिग ने महंगे मोबाइल चलाने के लिए केशलूर गांव में मौजूद एक मुस्कान मोबाइल नाम की दुकान को अपना निशाना बनाया. चोर ने यहां से 14 मोबाइल फोन के साथ एक टैबलेट और लॉकर में रखे 51 हजार रुपये भी ले उड़ा. मोबाइल दुकान के मालिक के द्वारा इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. जिसके बाद पतासाजी करने पर केशलूर गांव के ही रहने वाले एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई. पूछताछ के दौरान नाबालिक ने चोरी का जुर्म कबूल किया. जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई 14 मोबाइल फोन, एक टेबलेट और 51 हजार रुपए बरामद किया है.
क्या बोला चोर
पुलिस द्वारा पुछताछ के दौरान नाबालिक ने बताया कि उसे महंगे मोबाइल चलाने का शौक है. इस वजह से उसने बीते दो-तीन फरवरी की दरमियानी रात मुस्कान मोबाइल शॉप को निशाना बनाया और दुकान का ताला तोड़ दिया. यहां रखें मोबाइल फोन में हाथ साफ करते हुए 51 हजार रुपये भी दराज से निकाल लिए. फिलहाल पुलिस ने इस नाबालिक पर विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे किशोर न्यायालय बोर्ड भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि चोरी की गई मोबाइल की अनुमानित कीमत दो लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है.
ये भी पढ़ें-