Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब 101 स्थायी और वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि बेसिक पुलिसिंग के तहत जिले में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा लगातार अपराध नियंत्रण की कार्रवाई और शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बस्तर जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को स्थाई और गिरफ्तारी वारंट तामिल के लिए बीते 5 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. पुलिस ने अपने इस विशेष अभियान के तहत जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब 101 स्थायी वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें से कुछ ऐसे भी अपराधी हैं जो लंबे समय से फरार चल रहे थे लेकिन पुलिस ने इन 5 दिनों में इनकी पतासाजी कर इन्हें गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है.
5 दिनों तक चलाया गया विशेष अभियान
जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि जिले में पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर सालों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया. बस्तर जिले के ऐसे अपराधी जो वारदात को अंजाम देने के बाद लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिस पर न्यायालय के द्वारा स्थाई या गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. ऐसे फरार या स्थाई वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर इनकी धरपकड़ कर करीब 101 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
कानून व्यवस्था दुरुस्त करने बस्तर आईजी ने ली बैठक
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि हाल ही में बस्तर आईजी ने बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों के एसपी की बैठक ली थी और बस्तर में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियो के खिलाफ ऑपरेशन मानसून चलाने को लेकर भी बैठक में अहम निर्णय लिए गए थे. इस बैठक के बाद बस्तर आईजी से मिले निर्देश के बाद से लगातार बस्तर पुलिस जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रात में पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाने के साथ ही आदतन अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. वहीं बीते 5 दिनों में विशेष अभियान चलाकर लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ करने के साथ वारंटियों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है.