Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में पिछले कुछ दिनों से लगातार नक्सली (Naxalite) वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए बस्तर पुलिस (Bastar Police) ने भी एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) तेज कर दिया है. मंगलवार को नक्सल ऑपरेशन के दौरान ही पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने 2 महिला हार्डकोर इनामी नक्सलियों को मार गिराया है.


घटनास्थल से दोनों महिला नक्सली के शव के साथ पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है, मारे गए नक्सलियों में एक की पहचान पेदारास LOS कमांडर मंजुला पुणे और दूसरी महिला नक्सली की DVCM की सदस्य मुचाकी गंगी के रूप में की गई है.


पुलिस ने घटना के संबंध में बताई यह बात
दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, "पुलिस को सूचना मिली थी कि, जिया कोड़ता और गोरली-मुथेली के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियो की मौजूदगी देखी जा रही है." मुखबिर की इसी सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा और सुकमा जिले से CRPF और DRG के जवानो को मौके पर कार्रवाई के लिए रवाना कर दिया गया, यहां पहले से ही नक्सली घात लगाकर बैठे हुए थे. जब फोर्स जंगल में पहुंची तो घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया.


Holi 2022: देश-विदेश में बज रहा छत्तीसगढ़ के हर्बल गुलाल का डंका, काशी से लेकर इंडोनेशिया तक है डिमांड


जवानों ने 6 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया
एसपी ने बताया कि, "लगभग 1 घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया. वहीं जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए." जवानों के जरिये घटना स्थल सर्च के दौरान 2 महिला नक़्सलियो के शव बरामद किए, जिनमें से एक की पहचान नक्सली मंजुला के रूप में हुई, जिस पर 6 लाख रुपए का इनाम था, जबकि दूसरी महिला नक्सली मुचाकी गंगी के रूप में हुई. मुचाकी गंगी पर भी एक लाख रूपये का इनाम था.
 
सर्च ऑपरेशन में बरामद हुआ भारी मात्रा में हथियार बरामद
दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि, यह दोनों महिला नक्सली काफी लंबे समय से संगठन से जुड़कर काम कर रही थी. इन दोनों ने कई वारदातों को अंजाम दिया था. दोनों नक्सलियों के मारे जाने से आसपास के इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल चलाये गए सर्च अभियान के दौरान जवानों ने 3 भरमार, 2 टिफिन बम, नक्सल साहित्य समेत भारी मात्रा में नक्सलियो का सामान भी बरामद किया. 


इस संबंध में एसपी ने आगे बताया कि, "सर्चिंग के दौरान कई जगह खून के धब्बे देखने को मिले है ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है. वहीं आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि, "बीते फरवरी और इस महीने के 15 मार्च तक संभाग के अलग-अलग जगहों में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने 11 नक्सलियों को मार गिराया और जिनमें कई इनामी नक्सली भी शामिल है, वहीं 2 जवान शहीद हुए हैं साथ ही 6 जवान घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने की उठी मांग, कांग्रेस का आया ये जवाब