Chhattisgarh Bastar News: महंगाई की मार पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ खाने पीने की चीजों पर भी पड़ रही है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर में लगातार राशन सामग्री के दाम बढ़ रहे हैं, खासकर तेल, चावल और दाल के अलावा आटे का भी रेट बढ़ गया है. जगदलपुर शहर में थोक व्यापारियों ने बताया कि खाने के तेल की कीमत आसमान छू रही है. एक लीटर तेल के पाउच में लगभग 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 15 लीटर का टीन के डिब्बे में ढाई सौ से 300 रुपये का इजाफा हो गया है. एचएमटी स्टीम राइस और बासमती चावलों के दाम भी 10 से 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ गए हैं.


राशन पर महंगाई की मार
अरहर, उड़द दाल के दामों में भी 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. व्यापारियों का कहना है कि दाम आगे भी बढ़ने की पूरी गुंजाइश है क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से वाहनों का भाड़ा भी बढ़ रहा है. इसलिए खाने पीने के सामानों का भाव बढ़ रहा है. व्यापारियों ने बताया कि महंगाई बढ़ने से लोग भी परेशान हो रहे हैं. लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. माल भाड़ा पर भी काफी असर पड़ रहा है. एक महीने पहले चावल, दाल, खाने के तेल और आटे के दाम 30 से 40 रुपये तक कम थे. अब तेजी से राशन की कीमतों में इजाफा हो रहा है और तो और दूध विक्रेताओं ने भी प्रति लीटर दूध पर 4 से 5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. जगदलपुर शहर में 50 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचा जाता था, लेकिन अब 4 से 5 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं.


Rajasthan: करौली के बहाने BJP ने उठाया पलायन का मुद्दा, किरोड़ी लाल मीणा ने कही बड़ी बात


आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है
आम लोगों का कहना है कि बढ़ती महंगाई से आने वाले समय में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. खासकर खाने पीने के सामान की कीमत तेजी से बढ़ रही है और महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. बस्तर वासियों का कहना है कि पिछले कुछ सप्ताह से राशन के सभी सामानों की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है. एचएमटी चावल की कीमत 1000 से बढ़कर 1100 रुपये हो गई है. दालों की कीमत 110 से120 रुपये हो गयई है. शक्कर की कीमत में भी प्रति किलो 4 से 5 रुपये तक बढ़ गए हैं. एक लीटर पैकेट खाने का तेल पर 25 रुपये का इजाफा हुआ है. सूजी, आटा की कीमत में भी 10 से 15 रुपये की वृद्धि होने से कुल मिलाकर रसोई का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh: कॉलेज के कार्यक्रम में छात्र ने शराब पीकर किया हंगामा, पकड़ लिया प्रिंसिपल का कॉलर