Chhattisgarh: नक्सलियों के हथियारों की सप्लाई चैन को ऐसे तोड़ेगी दो राज्यों की पुलिस, अफसरों की हुई अहम बैठक
Chhattisgarh Naxalites: विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों के हथियारों की सप्लाई चैन को तोड़ने बस्तर पुलिस पड़ोसी राज्य उड़ीसा, तेलंगाना पुलिस के साथ लगातार बैठक ले रही है, और रणनीति तैयार कर रही है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इस चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ बस्तर पुलिस भी संभाग के सभी 12 विधानसभा सीटों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए अभी से कमर कस रही है. दरअसल नक्सली चुनाव के दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए अपने सोर्स से बस्तर में हथियारों का जखीरा सप्लाई करवाने के लिए जुगत में लग जाते हैं, लेकिन इस बार के चुनाव में कैसे भी नक्सलियों तक इन हथियारों की सप्लाई ना हो सके इसके लिए पुलिस नई रणनीति तैयार कर रही है.
इस रणनीति के तहत छत्तीसगढ़ से लगे उड़ीसा और तेलंगाना राज्य की पुलिस से भी मदद ले रही है, ताकि कैसे भी नक्सलियों की सप्लाई चैन को ध्वस्त किया जा सके और चुनाव से पहले कोई भी विस्फोटक सामान बस्तर के नक्सलियो तक नहीं पहुंच सके.
दरअसल बस्तर में चुनावी माहौल के दौरान नक्सली राजनीतिक पार्टी के नेताओं को और अर्धसैनिक बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पूरी तरह से ताक में रहते हैं. पिछले चुनाव में भी नक्सलियों ने जवानों को काफी नुकसान पहुंचाया ,ऐसे में बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना बस्तर पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण होती है. इसे ही देखते हुए बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने चुनाव के कुछ महीने पहले से ही इंटर कोर्डिनेशन बैठक के साथ बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों के एसपी और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों की बैठक लेना शुरू कर दिया है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि छत्तीसगढ़ तेलंगाना और छत्तीसगढ़ उड़ीसा बॉर्डर पर जल्द ही नक्सलियों के खिलाफ बस्तर पुलिस स्पेशल ऑपरेशन लॉन्च करेगी. इसके साथ ही बॉर्डर इलाके में सर्चिंग बढ़ाई जाएगी, इसके अलावा नक्सलियों के साथ-साथ गांजा तस्करों, अन्य मामलों के अपराधियों पर भी पुलिस नजर रखेगी.
जवानों को पूरी तरह से सचेत रहने को कहा गया है
नक्सल मूवमेंट और क्राइम को रोकने तीनों राज्यों के पुलिस अफसरों की लगातार बैठक भी हो रही है, जिसमें नई रणनीति भी बनाई गई है, आईजी ने बताया कि इनपुट से जानकारी मिली है कि नक्सली तेलंगाना और उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर के कुछ जगहों पर लगातार अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं, जिसे देखते हुए संभाग के सभी थाना, सीआरपीएफ के कैंप और ऑपरेशन में निकलने वाले जवानों को पूरी तरह से सचेत रहने को कहा गया है.
वहीं लगातार नक्सलियों के कोर इलाके में जवान अपनी पैठ बना रहे हैं और इस दौरान नक्सलियों को बैकफुट पर लाने में पुलिस के जवानों को सफलता भी मिल रही है, इसके अलावा नक्सलियों के सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए पूरी तरह से नजर बनाए रखने की निर्देश पुलिस के जवानों को दिए गए है.
दो राज्यों के पुलिस अफसरों की हुई बैठक
इधर शनिवार को बस्तर पुलिस के द्वारा स्पेशल ऑपरेशन लांच करने के लिए 2 राज्यों की पुलिस की खास बैठक बुलाई गई थी. जगदलपुर के पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में हुई इस बैठक में छत्तीसगढ़ के बस्तर औऱ ओड़िसा राज्य के कोरापुट पुलिस के आला अधिकारी शामिल रहे , इस बैठक में नक्सलियों का खात्मा, उन्हें बैकफुट पर ढकेलने और दोनो राज्यों की पुलिस के द्वारा जॉइंट ऑपरेशन लांच करने और एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करने जैसे बिंदुओं पर बातचीत की गई.
साथ ही नक्सलियों के खिलाफ कई गोपनीय रणनीतियां भी बनाई गई ,इसके अलावा बारिश के मौसम को देखते हुए ऑपरेशन मानसून पर भी फोकस किया गया, इस बैठक में बस्तर के आईजी सुंदरराज पी, उड़ीसा कोरापुट संभाग के डीआईजी चरण सिंह मीणा समेत दोनों राज्यों के अलग-अलग जिले के एसपी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: पैदल यात्रा कर महिलाएं पहुंची सीएम हाउस, इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन